बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक बैठक, DM ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश - पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

पटना में छठ पर्व को लेकर अधिकारियों की बड़ी बैठक हुई है. डीएम ने बताया की छठ पर्व के दौरान गंगा नदी में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को लगातार गश्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही इस बार पदाधिकारियों के 20 टीम का गठन हुआ है.

पटना
पटना

By

Published : Oct 8, 2022, 1:44 PM IST

पटना:छठ महापर्व 2022 लोक आस्था का महापर्वकहा जाने वाला छठ व्रत को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क (administration very cautious regarding Chhath Puja ) दिख रहा है. इसी कड़ी में छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों और दंडाधिकारियों के साथ पटना समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक की गई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. सिंह के साथ एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:छठ में पटना रहेगा चकाचक, तेजस्वी की अधिकारियों को सख्त हिदायत

सफल आयोजन को लेकर DM SSP ने दी बधाई:जिलाधिकारी डॉ. सिंह के साथ पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को दुर्गापूजा, दशहरा और रावण वध कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बधाई दी. जिलाधिकारी कहा कि आप लोगों ने उत्कृष्टतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है तथा आशा है कि आगामी छठ महापर्व (Chhath Mahaparv 2022) का भी हम सभी सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करेंगे. सभी पदाधिकारियों को टीम भावना से काम करना होगा. सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए तत्परता और कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेगे.


छठ पर्व को लेकर विस्तृत समीक्षा:गौरतलब हो कि इस वर्ष छठ पर्व दिनांक 30-31 अक्टूबर, 2022 को मनाया जाएगा. दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 को नहाय-खाय से पर्व का अनुष्ठान होगा. दिनांक 29 अक्टूबर, 2022 को खरना, दिनांक 30 अक्टूबर, 2022 को संध्या अर्घ्य एवं दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को प्रातः अर्घ्य का आयोजन होगा और इस महान लोक आस्था के पर्व को आयोजित से लेकर सम्पन्न करवाने को लेकर की गई इस बैठक में आगामी छठ महापर्व, 2022 के आयोजन हेतु एजेंडावार विस्तृत समीक्षा की गई. छठ घाटों की तैयारी, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, घाटों पर नियंत्रण कक्ष एवं वाचटावर की स्थापना, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, शौचालय, चापाकल एवं यूरिनल की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिया गया.

पदाधिकारियों के 20 टीम का हुआ गठन:पटना जिलाधिकारी डॉ. सिंह और एसएसपी ढिल्लो द्वारा अनुमंडलवार तैयारियों एवं आवश्यकताओं के बारे में सभी अनुमंडलाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से एक-एक कर जानकारी ली गई. तो वही दूसरी ओर घाटों का निरीक्षण, खतरनाक घाटों की पहचान और अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने पदाधिकारियों के 20 टीम का गठन किया है.



घाटों पर बुनियादी सुविधाएं रहेगी उपलब्ध:पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि पदाधिकारियों द्वारा जिला अन्तर्गत सभी घाटों का सम्यक निरीक्षण कराया जा रहा है. घाटों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. पुरूष और महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, छठव्रतियों के ठहरने हेतु यात्री शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ घाटों की बैरिकेडिंग और घाटों पर जाने के लिए सम्पर्क पथ की अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही वाच टावर, नियंत्रण कक्ष, ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करने के आदेश बैठक में जारी किए गए हैं.

घाटवार टीम की होगी प्रतिनियुक्ति:डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को घाटों पर नियंत्रण कक्ष, वाच टावर, चेंजिंग रूम एवं यात्री शेड की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को शौचालय, चापाकल एवं यूरिनल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया

SDRF और NDRF की टीम करेगी गश्ती:पटना स्मार्ट सिटी लि. द्वारा सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया जा रहा है. इससे भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी तथा अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर साईनेज लगा रहेगा. विद्युत विभाग द्वारा घाटों प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी. सिविल सर्जन द्वारा पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, पारा मेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. आपदा प्रबंधन कोषांग द्वारा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वही इस बैठक में मौजूद पटना के एसएसपी ने कहा कि इस पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. सिविल डिफेंस के कर्मी भी समुचित ड्रेस में मुस्तैद रहेंगे.

"सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया जाता है कि छठ पूजा से तीन दिन पहले सभी सड़कों को मोटरेबुल करना सुनिश्चित करें. 178-मोकामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details