बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी में गांधी जयंती पर सभा का आयोजन, लोगों ने बापू के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प - लोगों ने बापू के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

मसौढ़ी में आइपीएस सौरभ शर्मा एवं एसडीएम के नेतृत्व में मसौढ़ी गांधी मैदान में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.

लोगों ने बापू के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
लोगों ने बापू के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

By

Published : Oct 2, 2021, 3:08 PM IST

पटना:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 152वीं जयंती (152nd Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) है. इस मौके पर जगह-जगह पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. गांधी मैदान मसौढ़ी (Gandhi Maidan Masaudhi) में भी संकल्प सभा का आयोजन किया गया. आईपीएस सह प्रशिक्षु एएसपी सौरभ शर्मा एवं एसडीएम अनिल कुमार ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता को किया नमन, कहा- बापू के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया गया. बापू के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए मसौढ़ी के सात सफाई कर्मचारियों को एसडीएम और एएसपी के द्वारा सम्मानित किया गया. बापू की याद में 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाये गए.

देखें वीडियो

कार्यक्रम में मसौढ़ी के गणमान्य एवं स्कूली छात्र-छात्रा शामिल रहे. 'आज के परिदृश्य में हिंसा चरम पर है. बात-बात पर लड़ाई-झगड़े, फसाद हो रहे हैं. किसी के पास धैर्य नहीं रह गया है. ऐसे में इंसान किसी भी परिस्थिति में अगर थोड़े वक्त के लिए धैर्य और शांत रहना जान ले तो बड़ी से बड़ी घटना को टाला जा सकता है.': अनिल कुमार, एसडीएम

ये भी पढ़ें-बापू की जयंती : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया समेत तमाम नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि बापू जयंती पर हम सभी को बापू के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. कार्यक्रम में मसौढ़ी थाना के सर्किल इस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, डॉ. मंगल ,पंकज कुमार, मसूद रजा समेत हाई स्कूल के छात्र शामिल हुए. बता दें कि महात्मा गांधी की 152वीं जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन हुआ. राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रपिता को नमन किया. कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी शामिल हुए.

कोरोना काल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल पहली बार किसी राजकीय समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को मानकर आगे चलना है. नई पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुंचाना है ताकि देश और दुनिया आगे बढ़ सके. बापू द्वारा बताये गए रास्ते पर चलने से सभी लोगों के बीच आपस में प्रेम, सद्भावना और भाईचारे की भावना बनी रहेगी. नीतीश कुमार ने लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details