पटना: अगले महीने से शुरू हो रहे पर्व को देखते हुए मौर्य टावर नगर निगम के कार्यालय में निगम के सशक्त स्थाई समिति की 35वीं बैठक हुई. इसमें कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगी. साथ ही कई और मुद्दों पर चर्चा की गई.
पुरानी एजेंसी करेगी काम
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार पांडे ने बताया कि पर्व को देखते हुए हर वार्ड में निजी मजदूर के द्वारा वार्ड की सफाई कराई जाएगी. इसके अलावा शहर में होल्डिंग टैक्स वसूलने के लिए पुरानी एजेंसी ही काम करेगी. नगर निगम ने पिछले वित्तीय वर्ष में 110 करोड़ का होल्डिंग टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा था जो आगे भी जारी रहेगा और नगर निगम इसमें इजाफा भी कर सकता है इसके लिए पुरानी एजेंसी ही काम करेगी.
अमित कुमार पांडे, नगर आयुक्त 17 हजार लाइटें लगेंगी
नगर आयुक्त अमित कुमार पांडे ने बताया कि पर्व के दौरान शहर में रोशनी के लिए के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 17 हजार से ऊपर लाइट लगाने की योजना बनाई गई. डबल ईसीएल ऑथोराइज कंपनी के माध्यम से लाइटों की व्यवस्था कराई जाएगी.
बैठक में लिया गया फैसला
- निगम क्षेत्र में आउटसोर्सिंग विभिन्न एजेंसियों द्वारा सफाई मजदूर चालक और गार्ड के कार्य की समीक्षा की गई
- आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व के अवसर पर सफाई पर विशेष ध्यान की समीक्षा की गई
- पटना नगर निगम के शेष बचे वादों में एलईडी लाइट लगाने और उसकी पूर्व से लगे लाइट की मदद के लिए समीक्षा की गई
- पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क और नाले बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के संबंध में विचार विमर्श किया गया
- पटना नगर निगम निर्मित वीरचंद पटेल पथ अवस्थित लिटरेचर कैफिटेरिया को और गंगा रिवर फ्रंट अवस्थित फूड कियोस्क के लिए 10 वर्षों के लाइसेंस देने के संबंध में चर्चा की गई
- पटना नगर निगम क्षेत्र में पेड़ों को सुरक्षित करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए एजेंसियों का चयन करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया.
- पटना नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई मजदूरों और अधिकारियों के लिए टी-शर्ट, कैप, रेनकोट ऐपरोन के लिए भी विचार विमर्श किया गया है.