बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU किसान प्रकोष्ठ की हुई बैठक, आरसीपी सिंह ने पार्टी के लिए कमर कसने की दी सलाह - rcp singh

आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक की खास बात यह रही कि किसान प्रकोष्ठ के सभी सदस्य माथे पर हरे रंग की पगड़ी पहनकर पहुंचे. जेडीयू नेता ने पहले बिहार में खेती की पुरानी सोच बदलने की सलाह दी.

JDU किसान प्रकोष्ठ की हुई बैठक
JDU किसान प्रकोष्ठ की हुई बैठक

By

Published : Dec 19, 2019, 10:35 PM IST

पटना:बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू लगातार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अपने विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक कर रहा है. पार्टी ने हर मोर्चे पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत आरसीपी सिंह ने गुरुवार किसान प्रकोष्ठ की बैठक की. किसान प्रकोष्ठ के सदस्यों को समझाने के साथ ही आरसीपी सिंह ने पार्टी के लिए कमर कसने की सलाह दी.

हरे रंग की पगड़ी पहनकर पहुंचे सदस्य
जेडीयू कार्यालय में किसान प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक हुई. आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक की खास बात यह रही कि किसान प्रकोष्ठ के सभी सदस्य माथे पर हरे रंग की पगड़ी पहनकर पहुंचे. जेडीयू नेता ने पहले बिहार में खेती की पुरानी सोच बदलने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने 2020 चुनाव के लिए पार्टी के लिए तैयारी किस तरह करनी है इसके गुर भी सिखाए.

JDU किसान प्रकोष्ठ की हुई बैठक

पार्टी के नीति के साथ सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा
इससे पहले शिक्षा, चिकित्सा,विधि,अल्पसंख्यक सहित कई प्रकोष्ठों की बैठक हो चुकी है. पिछड़ा, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार को बुलाई गई है. आने वाले दिनों में सभी प्रकोष्ठों की लगातार समीक्षा बैठक होगी. प्रकोष्ठ की बैठक में पार्टी के नीति के साथ सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों पर नजर रखने की सलाह भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details