बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में बढ़ेगा लॉकडाउन? थोड़ी देर में सीएम नीतीश की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनजमेंट की बैठक - corona news

थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनजमेंट की बैठक होगी. माना जा रहा है कि इसी बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के फैसले पर अंतिम मुहर लग सकती है.

lockdown
lockdown

By

Published : May 31, 2021, 10:58 AM IST

पटना: बिहार में 1 जून तक फिलहाल लॉकडाउन(Lockdown) लगा हुआ है. अब लॉकडाउन- 4 को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar ) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लॉकडाउन पर फैसला होगा. सूत्रों की माने तो कुछ और अतिरिक्त छूट के साथ एक सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. बिहार में एक सप्ताह लॉकडाउन बढ़ाने के लिए अभी आईएमए, भासा जैसे स्वास्थ्य संगठनों ने भी मांग की है.

यह भी पढ़ें-बिहार में लॉकडाउन : कोरोना केसों में कमी के बाद पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या

बिहार में संक्रमण का दर 1.46 फीसदी
दरअसल, बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं. संक्रमण का दर 1.46% तक पहुंच गया है. वहीं रिकवरी रेट 96.67% हो गया है. बिहार में 8 जिलों में 10 से भी कम मरीज अब मिल रहे हैं. रविवार को 100 से अधिक केवल पटना में ही कोरोना संक्रमित मिले हैं. शेष जिलों में कोरोना संक्रमित की संख्या अब काफी कम गई है. बिहार में 5 मई को जब लॉकडाउन लगा था तो उस समय प्रतिदिन 15000 के करीब कोरोना संक्रमित मिल रहे थे लेकिन लॉकडाउन लगने के 25 दिनों में ही अब प्रतिदिन 1500 से भी कम कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

दो बार बढ़ चुका है लॉकडाउन
बिहार में 5 मई से लॉकडाउन लगा हुआ है और दो बार लॉकडाउन बढ़ चुका है. पहली बार 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया. दूसरी बार 16 मई से 25 मई तक और तीसरी बार 26 मई से 1 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन 3 के बाद अब लॉकडाउन 4 पर फैसला होना है. आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इस पर मुहर लगेगी.

ये भी पढ़ें- बढ़ेगा Lockdown या Unlock होगा बिहार? सीएम नीतीश आज ले सकते हैं फैसला

सूत्रों की माने तो अधिकारियों ने कुछ अतिरिक्त छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह मुख्यमंत्री को दी है. वहीं विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भी लॉकडाउन अभी जारी रखने का सुझाव दिया है.

लॉकडाउन 4 पर सीएम नीतीश लेंगे फैसला
मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और आलाधिकारियों के साथ बैठक में लॉकडाउन 4 पर फैसला लेंगे. मुख्यमंत्री लगातार कहते रहे हैं कि लॉकडाउन का अच्छा असर हुआ है. कोरोना संक्रमण पर इससे नियंत्रण हुआ है. ऐसे में लॉकडाउन को लेकर बहुत छूट मिलेगी, इसकी उम्मीद फिलहाल कम है.

गौरतलब है कि पहले भी लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट से दिया है और इस बार भी लॉकडाउन पर जो भी फैसला सरकार का होगा उसकी जानकारी ट्वीट से ही दे सकते हैं. शाम में आलाधिकारी प्रेस ब्रीफिंग भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details