पटनाःबिहार पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को बिहार पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल (DGP Bihar SK Singhal) की अध्यक्षता में अंतर्प्रभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुई. इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक के साथ सभी प्रभावों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान डीजीपी के द्वारा बिहार पुलिस के कार्यों के त्वरित निष्पादन (Speedy execution of police tasks) एवं कारगर ढंग से अनुश्रवण के लिए प्रत्येक योजना से संबंधित एक नोडल पदाधिकारी एवं एक अतिरिक्त नोडल पदाधिकारी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Video: जब बिहार के Ex DGP ने दोस्त से पूछा- 'हमरा के केहू एहिजे लाठी से पीटे लागी त का करब..' सुनिये जवाब...
बैठक में सभी क्षेत्र जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला स्तर पर मद्य निषेध कार्य के लिए गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स और गंभीर कांडों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित वज्र के कार्यों की जिलावार एवं क्षेत्रवाद समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें- 'बिहार के 73 थानों के पास अपनी जमीन नहीं, दूसरे विभाग की जमीन पर चल रहे 23 थाने'
इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक ने शहरी क्षेत्र में रात्रि में पैदल गश्ती के लिए बनाए जा रहे टीम के संबंध में भी समीक्षा किया है. बैठक के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के द्वारा जिलों में लंबित विभागीय जांच में त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.