बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: सदस्यता महाभियान को लेकर JDU की बैठक, सदस्यों की संख्या 50 लाख के पार - meeting of jdu business cell bihar

ललन सिंह ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए सदस्यता अभियान 20 अगस्त तक पूरी हो चुकी है. 20 अगस्त तक जो भी जेडीयू के प्राथमिक सदस्य बनाए हैं, वह संगठन के चुनाव में वोटिंग करेंगे.

सदस्यता महाअभियान को लेकर बैठक

By

Published : Aug 26, 2019, 7:35 PM IST

पटना:जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के निर्देश पर सदस्यता महाभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ-साथ संगठन विस्तार और जल जीवन हरियाली मिशन पर भी काम चल रहा है.

सदस्यता महाभियान को लेकर बैठक

2022 तक चलेगा अभियान
ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि प्रदेश कमेटी के अलावा जेडीयू का जिले भर में 51 संगठन हो. 534 प्रखंडों के हर बूथ पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के दो क्रियाशील सदस्य हों. उन्होंने बताया कि क्रियाशील सदस्य उसी वक्त प्राथमिक सदस्य बन पाता है जब वह 25 नए प्राथमिक सदस्यों को जोड़ता है.

50 लाख से ज्यादा सदस्य
विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए सदस्यता अभियान 20 अगस्त तक पूरी हो चुकी है. 20 अगस्त तक जो भी जेडीयू के प्राथमिक सदस्य बनाए हैं, वह संगठन के चुनाव में वोटिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि जेडीयू के सदस्यता महाभियान में 50 लाख से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं. यह अभियान 2019 से 2022 तक चलेगा.

JDU व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक
बता दें कि शहर के रामगुलाम चौक के आईएमए हॉल में जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई थी. यह बैठक जेडीयू सदस्यता महाभियान को लेकर हुई. जिसकी अध्यक्षता जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ, बिहार के अध्यक्ष सह विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने की. इस बैठक में पटना महानगर के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदेश कुमार भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details