पटनाः बिहार में पंचायत सरकार (Panchayat Government in Bihar) बननी है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. चुनाव को लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा जिला परिषद पंचायत समिति के सभापति नरेंद्र यादव के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. गांधीजी के स्वराज के सपनों को जमीन पर उतारने के लिए अच्छे लोग चुनकर आए इसका आग्रह किया. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग को हम लोगों ने सख्ती से हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए कहा है. सभी डीएम-एसपी को भी इसके लिए पत्र लिखने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण, उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव हुआ संपन्न
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सरकार को लेकर होने वाले चुनाव पर चर्चा की. पंचायत चुनाव के बाद अब पंचायत सरकार बनाने की तैयारी हो रही है. ऐसे में अच्छे लोगों के हाथों में पंचायत सरकार जाए, इस पर चर्चा की. बैठक में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा की जिला परिषद पंचायत समिति के सभापति नरेंद्र नारायण यादव भी मौजूद थे.
'गांधीजी के स्वराज का सपना तभी गांव में साकार हो सकेगा, जब अच्छे लोग चुनकर आएंगे. इस बार 90% से अधिक नए लोग चुनकर आए हैं. ऐसे में नकारात्मक भाव पैदा ना हो सके, इसके लिए आग्रह किया है.'-विजय सिन्हा, अध्यक्ष, विधानसभा