पटना: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में आरजेडी भी कूद चुका है. इसको लेकर विपक्षी दल शनिवार को मानव श्रृंखला बनाने जा रहे हैं. इसको किस तरह से सफल बनाया जाए इसको लेकर रणनीति बनायी जा रही है.
पटना में राबड़ी आवास पर एक अहम बैठक हुई. इसमें विपक्षी दलों के नेताओं ने रणनीति पर चर्चा की. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए तेजस्वी यादव भी पटना पहुंच चुके हैं. गुरुवार को पटना पहुंचते ही कहा कि किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर लाल किले पर झंडा फहराने वाले लोग अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए हैं. देश की जनता जानती है कि किसने इस तरह की हरकत किसान आंदोलन के दौरान की है. जबकि किसान संगठन इसको लेकर अपनी बातें कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें - तेजस्वी ने NDA सरकार को घेरा, कहा- क्यों नहीं हुई लाल किले पर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी?