बिहार

bihar

ETV Bharat / city

यूक्रेन में फंसा मेडिकल छात्र अभिषेक पहुंचा पटना, बेटे को देख माता-पिता हुए भावुक

यूक्रेन में फंसे मेडिकल छात्र अभिषेक भारत लौट (Medical Student Trapped in Ukraine Returned to India) आए हैं. पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही घर वालों ने उसका जमकर स्वागत किया. अभिषेक घर तो लौट आया है, लेकिन यूक्रेन की त्रासदी याद कर अभी भी सिहर उठता है.

यूक्रेन में फंसा अभिषेक पटना पहुंचा
यूक्रेन में फंसा अभिषेक पटना पहुंचा

By

Published : Mar 9, 2022, 5:29 PM IST

पटना (सिटी):रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने की कवायद सरकार ने तेज कर दी है. इसी क्रम में अभिषेक भी अपने वतन वापस लौटा है. पटना के अभिषेक मेडिकल के छात्र हैं जो यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे. उनके पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही परिजनों ने राहत की सांस ली. बेटे को देख मां की ममता और पिता की आंखों से आंसू बहने लगे.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन से पटना लौटे छात्रों के परिजनों ने सरकार को दिया धन्यवाद, छात्रों ने कहा- '..वहां स्थिति भयावह है'

अभिषेक ने वहां के हालात को लेकर बताया कि वो आठ दिन तक बंकर में रहा, चार दिन जैसे-तैसे भूखे-प्यासे जीवन कटा, फिर कई देशों के रास्ते होते हुए वो वापस भारत पहुंचा. पटना हवाई अड्डा पर पहुंचते ही माता-पिता दोनों भावुक हो गए. एयरपोर्ट से लेकर मालसलामी के शाहदारा घर तक अभिषेक को देखने कई लोग पहुंचे.

गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 14वां दिन है (Russia Ukraine war 14th day). रूस युद्ध से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी कीव और आसपास के इलाकों में हवाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. वहीं, यूक्रेन के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि, उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा. वहीं इस सबके बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. जिसके तहत कई छात्र स्वेदश वापस लौट चुके हैं. अभी भी वहां कई छात्र फंसे हैं, जिनको लाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Russia Ukraine crisis: कैमूर निवासी विकास के पिता ने सरकार से की बेटे को एयरलिफ्ट कराने की मांग

ये भी पढ़ें-यूक्रेन से पटना पहुंचे बिहार के 7 छात्र, एयरपोर्ट पर कई मंत्रियों और जिला प्रशासन ने किया स्वागत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details