पटना:राजधानी में पहली बार एनआईटी पटना (National Institute of Technology Patna) में एमसीए (MCA) की पढ़ाई शुरू हो रही है. इस साल से नए शैक्षणिक सत्र से एमसीए की पढ़ाई एनआईटी में शुरू हो रही है और इसको लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया गुरुवार 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है. एनआईटी पटना (NIT Patna) में एमसीए के कुल 80 सीट हैं जिनमें 40 सेल्फ फाइनेंस और 40 रेगुलर कोर्स के लिए हैं.
ये भी पढ़ें-पटनाः शराब के नशे में LJP नेता समेत चार लोग गिरफ्तार
अशोक राजपथ पर स्थित एनआईटी पटना के असिस्टेंट रजिस्ट्रार कम पीआरओ जेपी शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया लेवल पर एमसीए में दाखिले के लिए इस बार NIMCET का एग्जाम कंडक्ट हुआ है और इसके मार्क्स के आधार पर पटना एनआईटी में एमसीए कोर्स के लिए छात्रों का दाखिला होगा. यह कोर्स 2 साल का होगा और इसके लिए कॉलेज में प्रोफेसर की उपलब्धता भी हो गई है.
'पटना एनआईटी में 80 सीट पर एमसीए में दाखिला लिया जाएगा जिसमें 40 रेगुलर कोर्स के लिए होंगे और 40 सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए होंगे. रेगुलर कोर्स में एमसीए के लिए छात्रों को प्रति सेमेस्टर 50,000 रुपये लगेंगे और सेल्फ फाइनेंस के कोर्स के लिए छात्रों को प्रति सेमेस्टर 1.25 लाख रुपए लगेंगे.': जेपी शर्मा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कम पीआरओ