पटना: मकर संक्रांति के मौके पर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने सभी को बधाई दी. उन्होंने सभी निगम पार्षदों के बीच चूड़ा-दही और तिल के भोज का आनंद लिया, जिसमें सभी पार्षदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
मकर संक्रांति के मौके पर मेयर सीता साहू ने निगम पार्षदों के साथ लिया दही-चूड़ा भोज का आनंद
मकर संक्रांति के अवसर पर मेयर सीता साहू ने सभी निगम पार्षदों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया. इस मौके पर सभी ने एक साथ चूड़ा दही और तिल का आनंद लेकर एक-दूसरे को बधाई दी.
मेयर सीता साहू ने दी सबको बधाई
इस मौके पर मेयर सीता साहू ने कहा कि सभी निगम परिवार एक साथ एकजुट होकर नये साल और मकर संक्रांति की पार्टी मना रहे है. एक दूसरे की खुशियों में शामिल होकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस चूड़ा दही के भोज से काफी खुशी मिल रही है.
'ऐसे आयोजन आगे भी होने चाहिए'
बता दें कि राजनीति से हटकर नगर निगम ने एक परिवार के रूप में चूड़ा-दही और तिल की मिठास का लुत्फ उठाया और एक दूसरे का हाल-चाल जाना. वहीं, वार्ड 32 की पार्षद पिंकी यादव ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व का हमने एक साथ मनाया. हम अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे से मिले, बहुत ही अच्छा लगा. ऐसे आयोजन आगे भी होने चाहिए.