पटना:करीब दो महीने तक चले इस लॉकडाउन के बाद सोमवार को पटना के सबसे बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मौर्य लोक की दुकानें खुलीं. इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ऑड-इवेन की तर्ज पर दुकानें खोली गईं हैं. यहां के दुकानदारों ने नगर निगम से पूरे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सेनेटाइज कराने की मांग की है.
महीनों बाद खुला पटना का मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, दुकानदारों ने की सेनेटाइजेशन कराने की मांग - Maurya Lok of Patna open
17 मई से लागू लॉकडाउन 4 में लोगों को बहुत सारी रियायतें दी गईं हैं. इसके तहत ही सोमवार को जिला प्रशासन के आदेश के बाद मौर्या कॉम्प्लेक्स खोला गया. यहां सभी दुकानों को ऑड-इवेन की तर्ज पर खोला गया है.
डर के साये में दुकानदार
मौर्या लोक खुलने के बाद से दुकानदारों और लोगों में खुशी देखी जा रही है. हालांकि दुकानदार कोरोना से बचाव को लेकर थोड़े परेशान भी हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के बाद इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तो खोल दिया गया है, लेकिन इसे सेनेटाइज नहीं किया गया है. इस कारण उनके मन में कोरोना की चपेट में आने का डर है. इस कारण उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सेनेटाइज करवा दिया जाए.
ऑड-इवेन की तर्ज पर खोला गया कॉम्प्लेक्स
बता दें कि 17 मई से लागू लॉकडाउन 4 में लोगों को बहुत सारी रियायतें दी गईं हैं. इसके तहत ही सोमवार को जिला प्रशासन के आदेश के बाद मौर्या कॉम्प्लेक्स खोला गया. यहां सभी दुकानों को ऑड-इवेन की तर्ज पर खोला गया है. वहीं, इसके खुलते ही यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी है. हालांकि यहां मौजूद सभी लोग वायरस से बचाव के प्रति जागरूक नजर आए.