बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIDEO: बाकरगंज सोनार मंडी के साड़ी गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान - ईटीवी भारत ईटीवी

पटना स्थित बाकरगंज सोनार मंडी के साड़ी गोदाम में भीषण आग (Massive Fire in Patna's Sari Godown) लगी आग लगी है. आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ. आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियां, कई हाईड्रोलिक सहित 40 से अधिक दमकलकर्मीं आग बुझाने में जुटे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Sari godown fire 1
Sari godown fire 1

By

Published : Nov 21, 2021, 12:53 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के साड़ी गोदाम में भीषण आग (Massive Fire in Patna's Sari Godown) की खबर है. बाकरगंज सोनार मंडी के साड़ी गोदाम में भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ है. शनिवार की देर रात अचनाक भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. स्थानीय लोगों नें मामले की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई. आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियां, कई हाईड्रोलिक सहित 40 से अधिक दमकलकर्मीं लगे. कड़ी मशक्कत के बाद रविवार की सुबह आग पर काबू पाया गया.

इन्हें भी पढ़ें- मुकेश अंबानी के नाम पर मुजफ्फरपुर में 52200 की ठगी

आग की शुरुआत बाकरगंज सोनार मंडी स्थित रूपक विजेन कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर मनोज कुमार की बजरंग लाल कपड़े के गोदाम से हुई थी. देखते ही देखते कपड़े की गोदाम में लगाने वाली आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग ने भी पूरे इलाके की बिजली काटने के बाद अग्निशमन विभाग के 40 से अधिक कर्मियों ने आग बुझाने की कारवाई शुरू.

सोनार मंडी के साड़ी गोदाम में भीषण आग

ज्ञात हो कि बाकरगंज के सोनार मंडी के रूपक विजन कॉम्प्लेक्स में 50 से अधिक बड़ी दुकानें हैं. प्रथम तल से छठे तले तक की बात करें तो इस कॉम्प्लेक्स में सोने-चांदी, कपड़े सहित 60 से अधिक दुकानें मौजूद है. इस कॉन्प्लेक्स में फिलहाल निर्माण कार्य जारी है. आग के दौरान कॉम्प्लेक्स में निर्माण कार्य के कारण लोगों को बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई. आग की घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें- दरभंगा में चल रही थी शराब पार्टी पुलिस ने छापा मारकर 12 लोगों को किया गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details