पटनाः बिहार की राजधानी पटना के साड़ी गोदाम में भीषण आग (Massive Fire in Patna's Sari Godown) की खबर है. बाकरगंज सोनार मंडी के साड़ी गोदाम में भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ है. शनिवार की देर रात अचनाक भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. स्थानीय लोगों नें मामले की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई. आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियां, कई हाईड्रोलिक सहित 40 से अधिक दमकलकर्मीं लगे. कड़ी मशक्कत के बाद रविवार की सुबह आग पर काबू पाया गया.
इन्हें भी पढ़ें- मुकेश अंबानी के नाम पर मुजफ्फरपुर में 52200 की ठगी
आग की शुरुआत बाकरगंज सोनार मंडी स्थित रूपक विजेन कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर मनोज कुमार की बजरंग लाल कपड़े के गोदाम से हुई थी. देखते ही देखते कपड़े की गोदाम में लगाने वाली आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग ने भी पूरे इलाके की बिजली काटने के बाद अग्निशमन विभाग के 40 से अधिक कर्मियों ने आग बुझाने की कारवाई शुरू.