पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले से पुलिसकर्मी भी बेदम हो गए हैं. राज्य में 200 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं. इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने संक्रमित पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों को बेहतर इलाज के कवायद प्रारंभ कर दी है. इधर, वैसे पुलिसकर्मी जिनमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं उन्हें होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर: CM को पत्र लिख बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लगाई मदद की गुहार
मुख्यालय ने सभी प्रभागों में कोरोना की रोकथाम के लिए एक नोडल अधिकारी बनाने का सुझाव दिया है. मुख्ययालय द्वारा राज्य के पुलिस प्रतिष्ठानों के लिए भी दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क जरूर पहनें.
ये भी पढ़ें:कोरोना की चपेट में बिहार पुलिस, पटना से लेकर गया तक कई अधिकारी और जवान संक्रमित
थानों में इंट्री प्वाइंट बनाने का आदेश
निर्देश में थाना हो या पुलिस ऑफिस, बाहरी लोगों की एंट्री पर नियंत्रण रखने को कहा गया है. इसके लिए थाना या ऑफिस में एक जगह पर इंट्री प्वाइंट बनाने का आदेश दिया गया है. शिकायतकर्ता से लेकर किसी भी प्रकार के बाहरी लोग या फिर डाक व डिपार्टमेंटल लेटर लेकर आने वाले कर्मचारी को उसी प्वाइंट पर रोका जाए.
ये भी पढ़ें:भोजपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, कई सरकारी कर्मचारी संक्रमित
बिहार में 200 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित
फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए प्रोटोकॉल के तहत ही काम किया जाए. बैरक में भी पुलिस जवानों को फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करना होगा. बता दें कि राज्य में कोरोना के संक्रमण बढ़ने के बाद पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. राज्य में 200 से अधिक पुलिसकर्मी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.