बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छठ पूजा: भक्ति-आस्था का अटूट संगम है विष्णु सूर्य मंदिर, व्रतियों की पूरी होती है मनोकामना

मसौढ़ी में मणीचक श्री विष्णु मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है. छठ पर्व पर लाखों श्रद्धालु यहां मनोकामना पूर्ण करने आते हैं. छठ पूजा पर स्थानीय समेत दूर-दराज से लाखों लोग अपना व्रत करने यहां आते हैं.

मणीचक श्री विष्णु मंदिर
मणीचक श्री विष्णु मंदिर

By

Published : Nov 7, 2021, 8:50 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में मणीचक श्री विष्णु मंदिर (Manichak Shri Vishnu Temple in Masaudhee) श्रद्धा भक्ति और आस्था का अटूट संगम है. इस मंदिर में सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. छठ पर्व (Chhath Festival) पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी करने आते हैं. संतान सुख की प्राप्ति और कुष्ठ निवारण के रूप में यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है.

ये भी पढ़ें-नदी, तालाब और जल क्षेत्र के आस-पास ही क्यों की जाती है छठ पूजा, यहां पढ़ें पूरी कहानी

राजधानी पटना से मात्र 30 किलोमीटर स्थित मणिचक श्री विष्णु मंदिर छठ पूजा को लेकर अति विशिष्ट महत्व रखता है. यहां कार्तिक और चैती छठ पूजा पर स्थानीय समेत दूर-दराज से लाखों लोग अपना व्रत करने यहां आते हैं. इसमें कई लोग अपनी मन्नतें पूरी होने पर और कई लोग मन्नत उतारने के लिए मनोकामना का संकल्प लेते हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-Chhath Geet: छठी मईया के गीतों से गूंजा पटना का गंगा घाट
ऐसी मान्यता है कि प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में सच्चे मन से भगवान भास्कर की आराधना करने वाले श्रद्धालुओं को कुष्ठ रोग से मुक्ति और संतान की कामना करने वाले दंपति की मुराद जरूर पूरी होती है. लग्न में शादी-विवाह करने वाले लोगों का हुजूम लगा रहता है. यहां शादी करने वाले जोड़ों पर आराध्य देव नारायण की कृपा दृष्टि बनी रहती है.

ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 1949 में निवासी रामखेलावन के खेत में जुदागी गोप के माध्यम की जा रही खेत जुताई के दौरान दुर्लभ भगवान श्री विष्णु की अभंग मूर्ति जमीन के अंदर से मिली थी उस समय से ही गांव के लोगों ने पूजा शुरू की थी, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां उमड़ती है.

ये भी पढ़ें-'पुलिस की मिलीभगत से जहरीली शराब का कारोबार, शराबबंदी कानून की हो समीक्षा'

इस मंदिर के पहले महंत प्रयाग राउत और ग्रामीणों की पहल पर मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस दौरान विश्राम सिंह को पुत्र रत्न की प्राप्ति के बाद सूर्य मंदिर कुंड के लिए 4 बीघा जमीन दान दिया. धीरे-धीरे यह पूरे इलाके में सूर्य मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बन गया. आज पूरे पटना जिले में यह सुप्रसिद्ध हर मनोकामना पूर्ण सूर्य मंदिर के नाम से जाने जाने लगा है.

प्रत्येक रविवार को यहां आराध्य देव सूर्य नारायण पर दूध चढ़ाने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है और चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पर्व को लेकर लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. गौरतलब है कि बढ़ते आस्था और विश्वास को लेकर चैत और कार्तिक महीने में चार दिवसीय छठ पर्व का यहां अनुष्ठान किया जाता है. जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए मसौढ़ी स्थित मनीचक सूर्य मंदिर में आते हैं.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी की समीक्षा पर विपक्ष को मिला BJP प्रदेश अध्यक्ष का साथ, RJD ने नीतीश सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ये भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर एम्स के निदेशक की चेतावनी - गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है कोरोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details