मसौढ़ी: पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खाद को लेकर आपाधापी मची है. रोजाना खाद वितरण के दौरान हंगामे हो रहे हैं. ऐसे में उन किसानों के बीच एक सुकून भरी खबर है कि मसौढ़ी में 58 सौ यूरिया खाद का बोरा आ चुका है और तकरीबन 10 दुकानों में खाद का वितरण किया जा रहा है. वहीं खाद की कालाबाजारी करने वालों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई खाद की कालाबाजारी करता पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किसानों को कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. अभ हर दो दिन पर खाद की आपूर्ति की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बेतिया: खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग
मसौढ़ी को मिला 5800 खाद का बोरा:मसौढ़ी के 17 पंचायतों में किसानों के बीच खाद की कमी और एवं कालाबाजारी को लेकर लगातार मसौढ़ी में विरोध प्रदर्शन और हंगामा protests on shortage of fertilizers in masaurhi) देखने को मिलता था लेकिन अब 58 सौ खाद की बोरियां मिल चुकी है. ऐसे में ये दिक्कत नहीं होगी. तकरीबन 10 दुकान में खाद का वितरण किया जा रहा है. पहले छह दुकानों को ही खाद मिल रहा था. जिसको लेकर हर दुकान पर लंबी लाइन लगाकर किसान खाद ले रहे थे. किसानों ने बताया कि रोज 5 बजे सुबह से लंबी लाइन लगा रहे थे.