पटना: लद्दाख में हुए सड़क हादसे (Ladakh Army Bus River Accident) में सेना के सात जवान शहीद हो गये थे. सात जवानों में से एक जवान पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के परियो गांव निवासी लाल उर्फ ललन यादव के सबसे छोटे पुत्र रामानुज यादव थे. रविवार को लद्दाख से उनका पार्थिव शरीर (Mortal Remains of Martyred Jawan Ramanuj Yadav) उनके गांव परियो पहुंचा. गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर जनप्रतिनिधि, सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा काफिला मौजूद था. वहीं पर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. लोगों ने नम आंखों से अपने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें-पैतृक गांव पहुंचा शहीद जवान रामानुज यादव का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब
''बीते 27 मई को 22 मराठा रेजिमेंट के जवान लांस नायक रामानुज कुमार की सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद आर्मी की ओर से सारी प्रक्रिया कर उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया. सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके परिवार को पार्थिव शरीर को सौंपा गया, जहां पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया."- कुणाल कुमार शर्मा, सेना के अधिकारी
बड़े भाई ने दी मुखाग्निःपालीगंज के लाल शहीद लांस नायक रामानुज कुमार यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव परियों पहुचते ही इलाके के लोगों ने रामानुज अमर रहें, भारत माता की जयकारे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ भारी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही पार्थिव शरीर के साथ स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी शहीद के पैतृक गांव पहुंचे. वही. गांव के बूढ़ों से लेकर बच्चों तक की आखों में आंसू छलक आया. अधिकारी और गांव जवार के लोग श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में जुटे रहे. गांव से शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के जवानों के द्वारा पालीगंज के चढ़ोस मठिया पुल के नीचे पुनपुन नदी के पास अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. वहां आर्मी के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद शहीद के बड़े भाई जयप्रकाश ने अपने शहीद छोटे भाई को मुखाग्नि दिया. इस दौरान काफी संख्या में गांव और आसपास के लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए.