बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ठंड और बिहार बंद का रेलवे पर बुरा असर, पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द - पटना जंक्शन

ठंड और बिहार बंद को लेकर दिल्ली से पटना की ओर आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित दिख रही है. नई दिल्ली हावड़ा राजधानी सुपरफास्ट भी 6 घंटे लेट चल रही है.

patna
जंक्शन

By

Published : Dec 21, 2019, 12:56 PM IST

पटना:ठंड के साथ-साथ बिहार बंद का रेलवे के परिचालन पर बुरा असर देखने को मिला है. शनिवार के दिन पटना जंक्शन से गुजरने वाली 10 ट्रेनें रद्द हैं. वहीं, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब चल रही है.

कई ट्रेनें हुई रद्द
दिल्ली से पटना की ओर आने वाली ट्रेनें ज्यादा प्रभावित दिख रही है. अधिकांश ट्रेनें घंटों लेट है. ट्रेन की लेटलतीफी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है. नई दिल्ली हावड़ा राजधानी सुपरफास्ट भी 6 घंटे लेट चल रही है.

कई ट्रेनें हुई रद्द

शनिवार के दिन की रद्द ट्रेनें-

  1. 12369 हावड़ा -हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस
  2. 12370 हरिद्वार -हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
  3. 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
  4. 13008 श्रीगंगानगर -हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
  5. 14223 राजगीर- बनारस बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
  6. 14224 बनारस- राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
  7. 15647 लोकमान्य तिलक- गुवाहाटी, गुवाहाटी एक्सप्रेस
  8. 11106 झांसी- कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस
  9. 14003 मालदा टाउन - नई दिल्ली एक्सप्रेस
  10. 15955 डिब्रूगढ़- दिल्ली ब्रह्मपुत्रा मेल

यह भी पढ़ें-बिहार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह

अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही ट्रेनें-

  1. 15956 दिल्ली डिब्रूगढ़, ब्रह्मपुत्र मेल- 3 घंटे लेट
  2. 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर, मगध एक्सप्रेस- 6 घंटे लेट
  3. 22406 आनंद विहार भागलपुर, गरीब रथ- 4 घंटे लेट
  4. 12306 नई दिल्ली हावड़ा, राजधानी सुपरफास्ट- 6 घंटे लेट
  5. 12392 नई दिल्ली राजगीर, श्रमजीवी सुपरफास्ट- 4 घंटे लेट
  6. 15484 दिल्ली अलीपुर द्वार, महानंदा एक्सप्रेस- 10 घंटे लेट
  7. 13202 लोकमान्य तिलक पटना एक्सप्रेस- 1 घंटे 15 मिनट लेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details