पटना/लखीसराय: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच कई ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम (Agitation at Barhiya Station) सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है. बड़हिया रेल संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं. इस बीच, रेलवे को 71 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जबकि 37 एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को रद्द (trains canceled due to Agitation at Barhiya station) किया गया है. हालांकि इस बीच पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस का वहां पर स्टॉपेज देने पर सहमति बन गई है.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: छपरा में रेल हादसा, मालगाड़ी की 4 बोगी पटरी से उतरी
ट्रेनों के ठहराव ट्रेनों के ठहराव की मांग: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से सैकड़ों लोग बड़हिया रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं. इस कारण पटना-झाझा रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह ठप है. उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा 71 ट्रेनों को मार्ग को परिवर्तन कर चलाया जा रहा है जबकि 37 मेल एक्सप्रेस और 18 पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को रद्द करना पड़ा.
नई दिल्ली हावड़ा रूट पर कई ट्रेनें रद्द: रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे के अधिकारी रेल संघर्ष समिति के लोगों से बातचीत की है लेकिन सहमति नहीं बन पाई. उन्होंने बताया कि देर रात भी वार्ता का दौर चला था. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही कोई समाधान निकाल लिया जाएगा. बता दें कि समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर धरने पर बैठे हैं. इस बीच, दानापुर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इधर, ट्रेन के परिचालन ठप्प होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
'अभी ये उन लोगों को बताया गया है कि रेलवे द्वारा इनफॉर्मेशन दी गई कि जो गाड़ी अभी इन लोगों द्वारा रोकी गई है पाटलिपुत्र एक्सप्रेस. उसका स्टोपेज देने के लिए उन लोगों ने निर्णय ले लिया है. इसके अतिरिक्त भी उनलोगों की डिमांड है. रेलवे के अधिकारी आ रहे हैं, उनसे वार्ता की जाएगी.'- संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी.
'कल से जो प्रदर्शन हो रही है बड़हिया में, धरना प्रदर्शन के बाद से अब तक 48 ट्रेनों को हमने रद्द किया है. 27 अप डायरेक्शन में, 21 डाउन डायरेक्शन में. 60 ट्रेन का डायवर्ट किया है. डायवर्ट ट्रेनों का वाया ग्रैंड कॉर्ड से 29 ट्रेनें चलायी हैं. बख्तियारपुर-तिलैया नया रूट से 6 गाड़ियों को डायवर्ट किया है. 18 गाड़ियां मुंगेर नई ब्रिज होकर चली हैं, वहीं बरौनी-कटिहार रूट से 4 गाड़ियों को चलाया जा रहा है. उनसे वार्ता कर रहे हैं. हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. जैसे कुछ सहमति बनती है, सूचित किया जायेगा.' -वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, ईसीआर.
वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, ईसीआर हेल्पलाइन नंबर जारी: रेलवे ने पटना-झाझा मेमू, पटना-पाटलिपुत्र मेमू, पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू, झाझा-पटना मेमू, पटना-झाझा मेमू, पटना-किऊल मेमू, सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस, कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस, जसीडीह-पटना एक्सप्रेस को 22 मई को रद्द कर दिया गया. 23 मई को जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस, किउल-पटना 03267, किउल-मोकामा 03209, मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल 03572 को रद्द किया गया है. यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे की ओर से 9264444935, 7759070004 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल 25 जुलाई को भी इन्होंने भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण और पुराने रूट को करीब 11 घंटे तक बाधित करके रखा था.
ये भी पढ़ें: बिहार: नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल परिचालन बाधित, बड़हिया स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें रद्द
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP