पटना:राजधानी पटना में ( Crime In Patna ) इन दिनों चोरी की घटनाएं में बढ़ गयी है. पटना पुलिस लगातर अभियान चलाकर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले साल मई में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए 7 चोरों को ( Seven Thieves Arrested In Patna ) गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी के स्वर्ण आभूषण खरीदने वाले एक सोनार को भी पुलिस ने पकड़ा है.
ये भी पढ़ें : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कर्मी से लूट का किया खुलासा, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
दरअसल पिछले साल 27 मई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के उत्तरी पटेल नगर इलाके के रवि चौक स्थित एक मकान से चोरों ने करीब 15 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषणों के साथ-साथ लाखों रुपए कैश और एक लैपटॉप पर अपना हाथ साफ कर दिया था. इस मामले में कुल 7 चोरों को पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. सख्ती से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोरों ने बताया कि, वह चोरी के सारे स्वर्ण आभूषण बुद्धा कॉलोनी के एक स्वर्ण आभूषण दुकान चलाने वाले अमित प्रकाश गुप्ता को बेचा करते थे.