पटना:बिहार में बारह परियोजनाओं की स्वीकृति मिली (Many Projects Approved in Bihar) है. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 के लिए, बिहार राज्य के 12 परियोजनाओं की स्वीकृति CRF योजना के अंतर्गत दी है. भारत सरकार के इन स्वीकृत योजनाओं के लिए 872.52 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. CRF योजना के अंतर्गत राज्य के प्रमुख जिले में रोड और नये पथ का निर्माण, पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के द्वारा कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मंत्री नितिन नवीन ने नितिन गडकरी का जताया आभार, कहा- 'हम केंद्र सरकार के मानकों पर खरा उतरे'
12 योजनाओं को मिली स्वीकृत:स्वीकृत योजना में प्रमुख जिले में रोड की कुल लम्बाई 82.693 किमी है. नये बाईपास पथ की कुल लम्बाई 38.1 किमी है. रोड पर कुल लागत 494.16 करोड़ की आएगी. नये बाईपास पर कुल 378.84 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में पथ निर्माण के क्षेत्र में केन्द्र सरकार के द्वारा किये जा रहे सहयोग से राज्य में सड़कों के निर्माण में तेजी आयी है.
स्वीकृत योजना के अंतर्गत निम्न पथ हैं:
1 मीठापुर खगौल मेन रोड से बी०डी० कॉलेज रोड से गौरिया मथ से मीठापुर बी एरिया रोड से मीठापुर एनएच-30 रोड एवं लिंक रोड
2 मैरवा-धरौली रोड, (किमी 0.00 से 19.00)
3 इटरही-धनसोई रोड (कि०मी० 0.00 से 14.00)
4 जहानाबाद बाईपास साईं हीरो शोरूम और जहानाबाद बाईपास (जहानाबाद टाउन) के अंत से शुरू होने से NH-83 का बचा हुआ, हिस्सा
5 निधि चौक (MPS) से रेलवे स्टेशन (MPS) महावीर मंदिर चौक
6 CH से NH-83 का बायां हिस्सा. गया शहर में