बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, CRF योजना के तहत 872.52 करोड़ की राशि स्वीकृत - बिहार न्यूज

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने बिहार में बारह परियोजनाओं को स्वीकृत किया है. CRF योजना के अंतर्गत राज्‍य के प्रमुख जिले में सड़क और नये रोड का निर्माण, पथ निर्माण विभाग के द्वारा कराया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल
बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल

By

Published : Apr 8, 2022, 10:39 PM IST

पटना:बिहार में बारह परियोजनाओं की स्‍वीकृति मिली (Many Projects Approved in Bihar) है. केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 के लिए, बिहार राज्‍य के 12 परियोजनाओं की स्‍वीकृति CRF योजना के अंतर्गत दी है. भारत सरकार के इन स्‍वीकृत योजनाओं के लिए 872.52 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. CRF योजना के अंतर्गत राज्‍य के प्रमुख जिले में रोड और नये पथ का निर्माण, पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के द्वारा कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मंत्री नितिन नवीन ने नितिन गडकरी का जताया आभार, कहा- 'हम केंद्र सरकार के मानकों पर खरा उतरे'

12 योजनाओं को मिली स्वीकृत:स्‍वीकृत योजना में प्रमुख जिले में रोड की कुल लम्‍बाई 82.693 किमी है. नये बाईपास पथ की कुल लम्‍बाई 38.1 किमी है. रोड पर कुल लागत 494.16 करोड़ की आएगी. नये बाईपास पर कुल 378.84 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इसके लिए धन्‍यवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में पथ निर्माण के क्षेत्र में केन्‍द्र सरकार के द्वारा किये जा रहे सहयोग से राज्‍य में सड़कों के निर्माण में तेजी आयी है.

स्‍वीकृत योजना के अंतर्गत निम्‍न पथ हैं:

1 मीठापुर खगौल मेन रोड से बी०डी० कॉलेज रोड से गौरिया मथ से मीठापुर बी एरिया रोड से मीठापुर एनएच-30 रोड एवं लिंक रोड

2 मैरवा-धरौली रोड, (किमी 0.00 से 19.00)

3 इटरही-धनसोई रोड (कि०मी० 0.00 से 14.00)

4 जहानाबाद बाईपास साईं हीरो शोरूम और जहानाबाद बाईपास (जहानाबाद टाउन) के अंत से शुरू होने से NH-83 का बचा हुआ, हिस्सा

5 निधि चौक (MPS) से रेलवे स्‍टेशन (MPS) महावीर मंदिर चौक

6 CH से NH-83 का बायां हिस्सा. गया शहर में

7 रिविलगंज से विशुनपुरा बाईपास

8 अमनौर बाईपास

9 परसा बाईपास रोड

10 आरसीसी ब्रिज अखाडा घाट के समीप

11 छितनावां (एनएच-30)- उसरी (दानापुर-शिवाला पथ निर्माण विभाग रोड)

12 गरखा बाईपास रोड शामिल है.

'सड़कों के निर्माण में तेजी आयी है': पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि-'समय-समय पर सड़क निर्माण की समीक्षा लगातार की जा रही है. आवागमन में गुणात्‍मक सुधार के लिए, उनका विभाग प्रयत्‍नशील है.' उन्‍होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि CRF स्‍कीम के तहत सड़क राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ के मानक के आधार पर बनायी जाए. उन्‍होंने पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केन्‍द्र सरकार से प्राप्‍त राशि का पूर्ण उपयोग करते हुये, समय रहते इन सड़कों का निर्माण करा लिया जाय.

सड़क निर्माण से विकास कार्यों में आएगी तेजी:बिहार स्‍टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा BSHP-III (फेज-2) के अन्‍तर्गत क्रियानिवत की जाने वाली परियोजनाओं, जैसे- SH-99 (बायसी-बहादुरगंज-दीघलबैंक, लम्‍बाई 65 किमी) के पैकेज-2, SH-103 (मंझवे-गोविंदपुर पथ, कुल लम्‍बाई 42 किमी) के पैकेज-6 एवं पैकेज-7 और SH-105 (पैकेज-5) की तकनीकी निविदा आज खोली गई.
SH-99 (बायसी-बहादुरगंज-दीघलबैंक, लम्‍बाई 65 किमी) के पैकेज-2 के लिए 3 निविदा प्राप्‍त हुई है. SH-105 (पैकेज-5) के लिए 2 निविदा प्राप्‍त हुई है, SH-103 पैकेज-6 के लिए 4 निविदा प्राप्‍त हुई है, और SH-103 पैकेज-7 के लिए 4 निविदा प्राप्‍त हुई है.

ये भी पढ़ें-आर ब्लॉक से मीठापुर फुट ओवर ब्रिज अप्रैल तक होगा तैयार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें-बक्सर को बड़ी सौगात, 18 महीने में बनकर तैयार होंगे रेलवे ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details