बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, आज के सभी कार्यक्रम रद्द - झारखंड विधानसभा चुनाव

मुख्यमंत्री का गया जाने का कार्यक्रम लगातार दूसरी बार रद्द हुआ है. पहली बार 24 अगस्त को गया जाना था, लेकिन अरुण जेटली के निधन के कारण नहीं जा सके थे.

नीतीश कुमार

By

Published : Aug 29, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:57 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई. इसकी वजह से आज उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री को आज गया जाना था, जहां पितृपक्ष मेले की तैयारी की समीक्षा करनी थी. वहीं कई अन्य कार्यक्रमों में उद्घाटन भी करना था, लेकिन अब अस्वस्थ होने के कारण सीएम आज गया नहीं जा पाएंगे.

गया से पहले उन्हें पटना वेटनरी कॉलेज स्थापना दिवस समारोह में भी शामिल होना था, लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसमें भी नहीं जा पाएंगे.

लगातार दूसरी बार रद्द हुआ गया का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री का गया जाने का कार्यक्रम लगातार दूसरी बार रद्द हुआ है. पहली बार 24 अगस्त को गया जाना था, लेकिन अरुण जेटली के निधन के कारण नहीं जा सके थे. अब एक बार फिर अस्वस्थ होने के कारण सीएम वहां नहीं जा पाएंगे. मुख्यमंत्री आज आवास पर ही आराम करेंगे. चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को देखने के बाद दवा भी दी है.

कई विभागों के कार्यक्रम बाकी
लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है. अब पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू करेंगे. अभी कई विभागों के कार्यक्रम होने हैं. वहीं, सितंबर में नीतीश कुमार को रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत भी करनी है.

Last Updated : Aug 29, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details