पटना: बिहार विधान परिषद सभागार (Bihar Legislative Council Auditorium) के लिफ्ट में मंगलवार को खराबी आ गयी. इसके चलते 8 लोग उसमें काफी देर तक फंसे (Trapped in Bihar Legislative Council lift) रहे. महिला चरखा समिति की सचिव और पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी मृदुला प्रकाश भी अपने परिवार के साथ लिफ्ट में फंस गई थीं. विधान परिषद सभागार में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गई थी. लिफ्ट में फंसे बच्चे रोने लगे. विधान परिषद के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत कर लिफ्ट को नीचे उतारा. उसके बाद लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: जुलाई में विधान परिषद की 7 सीटें होंगी खाली, 3 सीटों का नुकसान होने के बाद भी JDU बनी रहेगी बड़ी पार्टी
नहीं आया था लिफ्टमैन: बताया जाता है कि मंगलवार को विधान परिषद के सभागार में सीता नवमी पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसी समारोह में भाग लेने चरखा महिला समिति की सचिव मृदुला प्रकाश अपने परिवार के साथ आई थीं. ऐसे सीता नवमी के कारण विधान परिषद में छुट्टी भी थी. किसी कारण से लिफ्टमैन नहीं आया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान परिषद सभागार का लिफ्ट पिछले कई दिनों से खराब है. इसके बाद भी किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई थी.