बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधान परिषद के लिफ्ट में आयी गड़बड़ी, 20 मिनट तक फंसे रहे कई लोग

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के लिफ्ट में अचानक गड़बड़ा आने से कई लोग उसमें फंस गये. उसमें बच्चे भी थे. काफी मशक्कत के बाद विधान परिषद के कर्मचारी लिफ्ट नीचे लेकर आये. उसके बाद उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar Legislative Council lift
Bihar Legislative Council lift

By

Published : May 11, 2022, 1:29 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद सभागार (Bihar Legislative Council Auditorium) के लिफ्ट में मंगलवार को खराबी आ गयी. इसके चलते 8 लोग उसमें काफी देर तक फंसे (Trapped in Bihar Legislative Council lift) रहे. महिला चरखा समिति की सचिव और पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी मृदुला प्रकाश भी अपने परिवार के साथ लिफ्ट में फंस गई थीं. विधान परिषद सभागार में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गई थी. लिफ्ट में फंसे बच्चे रोने लगे. विधान परिषद के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत कर लिफ्ट को नीचे उतारा. उसके बाद लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें: जुलाई में विधान परिषद की 7 सीटें होंगी खाली, 3 सीटों का नुकसान होने के बाद भी JDU बनी रहेगी बड़ी पार्टी

नहीं आया था लिफ्टमैन: बताया जाता है कि मंगलवार को विधान परिषद के सभागार में सीता नवमी पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसी समारोह में भाग लेने चरखा महिला समिति की सचिव मृदुला प्रकाश अपने परिवार के साथ आई थीं. ऐसे सीता नवमी के कारण विधान परिषद में छुट्टी भी थी. किसी कारण से लिफ्टमैन नहीं आया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान परिषद सभागार का लिफ्ट पिछले कई दिनों से खराब है. इसके बाद भी किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई थी.

पहले से थी लिफ्ट में खराबी: लिफ्ट खराब होने के बाद भी प्रयोग किया जा रहा था और इसी में वोल्टेज अप डाउन के कारण लिफ्ट अचानक बंद हो गया और 8 लोग लगभग 20 मिनट तक फंसे रह गए. कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने किया था. कार्यक्रम में सभापति अवधेश नारायण सिंह भी पहुंचे थे. कई महिलाओं को सम्मानित किया गया. यह घटना कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उस समय हुई जब लिफ्ट से मृदुला सिन्हा नीचे आ रही थीं. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. लिफ्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है और जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: रोड पर उड़ता हुआ ट्रैक्टर आया और महिला को रौंदकर चला गया, हादसा CCTV में कैद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details