बिहार

bihar

जनता कर्फ्यू का दिखा असर,पाटलिपुत्र जंक्शन पर फंसे यात्री

By

Published : Mar 22, 2020, 4:07 PM IST

ज्यादातर यात्री दिल्ली से आने के बाद सहरसा और खगड़िया जाने के लिए पाटलिपुत्र जंक्शन पर पीछे से आने वाली ट्रेनों का इंतजार करते दिखे. वहीं कुछ यात्री पैदल ही अपने घर के लिए रवाना होते देखे गए. जनता कर्फ्यू के बीच ये यात्री स्टेशन पर फंस गए हैं

janata curfew
janata curfew

पटना:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की है. इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए देश के सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. इस वजह से पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन पर दिल्ली से आए दर्जनों यात्री फंस गए है.

पाटलिपुत्र जंक्शन पर फंसे कई यात्री
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यात्रियों ने कहा कि वह दिल्ली से आए हैं और अपने घरों के जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. ज्यादातर यात्री दिल्ली से आने के बाद सहरसा और खगड़िया जाने के लिए पाटलिपुत्र जंक्शन पर पीछे से आने वाली ट्रेनों का इंतजार करते दिखे. वहीं कुछ यात्री पैदल ही अपने घर के लिए रवाना होते देखे गए. जनता कर्फ्यू के बीच ये यात्री स्टेशन पर फंस गए हैं

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
अमूमन पाटलिपुत्र जंक्शन पर दिन के वक्त काफी यात्रियों की भीड़ बनी रहती है, लेकिन जनता कर्फ्यू की अपील के बाद प्लेटफॉर्म और स्टेशन का नजारा बिल्कुल सुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details