पटना:राजधानी पटना में प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गतिशीलता प्रदान करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पटना महानगर के सभी 75 वार्डों में शनिवार को सदस्यता अभियान का महाअभियान चलाया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान में पार्टी के द्वारा सभी वार्डों में विधायक एवं विधान परिषद के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को सफलतापूर्वक चलाया गया.
ये भी पढ़ें-.. तो क्या AIMIM में टूट से बिहार की राजनीति में मजबूत हुए नीतीश? जानें समीकरण
RJD का सदस्यता महाअभियान : राजद के सदस्यता अभियान की सफलता में पार्टी के सभी पदाधिकारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Leader of Opposition Tejashwi Prasad) के विचारों और पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता तथा आर्थिक न्याय की नीतियों के साथ नौजवानों को व्यापक स्तर पर पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं. रादज के सदस्यता अभियान की सफलता को राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी तथा सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन कंगन बिहार के निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन, प्रदेश उपाध्यक्ष भूषण पटेल
राजद से लाखों लोग जुड़ें :राजदप्रदेश प्रवक्ता शक्तिसिंह यादव (RJD State Spokesperson Shaktisinh Yadav), एजाज अहमद, संगठन महासचिव राजेश यादव एवं महानगर अध्यक्ष महताब आलम समेत सभी वार्ड के अध्यक्षों ने पार्टी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सदस्यता अभियान के व्यापक सफलता से सिद्ध हो गया कि पार्टी ए टू जेड के विचारों के साथ हर वर्ग और हर समूह को पार्टी से जोड़कर मजबूत करने के अभियान मे लगी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया की राजधानी के सभी 75 वार्ड में शनिवार को एक लाख के करीब सदस्य बनाए गए और इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. राजीव नगर में पार्टी की तरफ से कैंप लगाएं गए
'राष्ट्रीय जनता दल जन-जन तक अपने विचारों को पहुंचाने के लिए व्यापक पैमाने पर सदस्यता अभियान के जरिए लोगों तक पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में राजीव नगर में कैंप लगाया गया है. पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी यहां उपस्थित हैं. लोग राष्ट्रीय जनता दल के विचार से सहमत हो रहे हैं. उनको हम लोग 3 साल की सदस्यता दिलवा रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में एक करोड़ लक्ष्य के साथ पुराने और नए लोगों को जोड़ने के अभियान में हम लोग शामिल हैं. इस इलाके में हम लोग पुराने और नए मेंबर मिलाकर ढ़ाई हजार सदस्य बनाएंगे.'- सुधाकर सिंह, राजद विधायक
ये भी पढ़ें-राबड़ी देवी बोलीं- 'सदन में मेरी बात नहीं सुनी जाती है इसीलिए वेल में आना पड़ा'
ये भी पढ़ें-AIMIM के 4 विधायक RJD में हुए शामिल तो बोले तेजस्वी- 'ये तो घर वापसी है'
ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई