पटनाःबिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब के नशे में लगातार लोग पकड़े जा रहे हैं. राजधानी पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र में शराब के नशे में हंगाम करने को दौरान दो नाबालिग सहित छह लोग पकड़े (Many People Arrested In Patna for drinking Alcohol) गये हैं. नाबालिग को छोड़कर गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- पटना: अंग्रेजी शराब के साथ 8 शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिक्रम पुलिस को स्थानीय लोगों फोन कर बताया कि असपुरा धर्मकांटा के पास कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में हैं और आने जाने वाले गाड़ियों के चालकों को साथ हंगामा कर रहे हैं. बिक्रम पुलिस मौके पर पहुंची और भाग रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले आई. इसी दौरान पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा. जांच में सभी शराब के नशे में थे.
बिक्रम पुलिस ने बताया कि 5 लोगों को असपुरा धर्मकांटा के पास से शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस गश्ती दल ने नगहर गांव से एक शराबी को भी गिरफ्तार किया था. इन सभी को खिलाफ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग को छोड़कर सभी को जेल भेज दिया गया है. वहीं हाल के दिनों में शराब के नशे में पकड़े गए नाबालिग पुलिस के लिए बड़ी परेशानी बनकर उभरे हैं. आखिर शराबबंदी वाले राज्य में बच्चे कैसे शराब के नशे के आदी बन रहे हैं? ये चिंता का विषय है.