पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी मेंबीते शनिवार को अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Recruitment Scheme) के खिलाफ सड़कों पर उतर कर तांडव (Violent Protest against Agneepath Scheme in Patna) मचाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. मसौढ़ी के तारेगना रेलवे स्टेशन को अग्निपथ की आग में उपद्रवियों ने जला डाला था. तारेगना जीआरपी थाने को पूरी तरह से तोड़फोड़ करते हुए कई सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस बीच पुलिस ने 300 राउंड फायरिंग भी की थी, हालांकि कुछ असामाजिक तत्वों ने भी पुलिस पर फायरिंग की थी. इस घटना के बाद ताबड़तोड़ एसएसपी और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार छापेमारी की जा रही है और लगातार पटना से रेल डीआईजी रेल एसपी समेत कई आला अधिकारी रोजाना मसौढ़ी पहुंचकर उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जिस तारेगना रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने फूंका, जानिए वहां कब तक नहीं चलेगी ट्रेन
मसौढ़ी में उपद्रवियों पर सख्त हुई पुलिस:वहीं पुलिस अधिकारी खुद भी सड़कों पर हर गली, चौक-चौराहे पर घूम-घूम कर के निशानदेही पर सर्च करते नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी में हुए उपद्रव को लेकर हर आला अधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी इस पूरे मामले में उपद्रवियों के खिलाफ सख्त निर्देश दे रहे हैं. फुटेज के आधार पर सभी आंदोलकारियों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी को लेकर कई टीम में स्पेशल यूनिट बनाकर छापेमारी की जा रही है. बीते शनिवार को मसौढ़ी में हुए उपद्रव को लेकर 75 ज्ञात लोगों पर और पंद्रह सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसको लेकर अब तक छापेमारी कर 86 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.