बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार स्थापना दिवस समारोह में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई मंत्रियों ने की शिरकत, पीयूष गोयल ने किया उद्घाटन - केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

बिहार सरकार का उद्योग विभाग आइएनए दिल्ली हाट में बिहार स्थापना दिवस (Bihar Diwas 2022) हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. 16 मार्च से शुरू यह कार्यक्रम 31 मार्च तक चलेगा. सोमवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी व बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय मयूख व अन्य के साथ उत्सव प्रदर्शनी का भ्रमण किया.

Bihar Diwas 2022
Bihar Diwas 2022

By

Published : Mar 24, 2022, 9:50 AM IST

नई दिल्ली/पटना :बिहार सरकार का उद्योग विभाग आइएनए दिल्ली हाट में बिहार स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. 16 मार्च से शुरू यह कार्यक्रम 31 मार्च तक चलेगा. सोमवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी व बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय मयूख व अन्य के साथ उत्सव प्रदर्शनी का भ्रमण किया.

ये भी पढ़ें : बिहार दिवस पर गांधी मैदान में रंगारंग कार्यक्रम, 500 ड्रोन से लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र तो कैलाश खेर ने बांधा समां

बिहार स्थापना दिवस समारोह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया. इसमें कलाकार नीतू कुमारी नूतन और स्वर्णिम कला केंद्र मुज्जफरपुर ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. बिहार राज्य की स्थापना के 110 साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर दिल्ली के आईएनए हाट में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. समारोह आजादी के अमृत महोत्सव की तर्ज पर ही किया जा रहा है. इस वर्ष बिहार दिवस का विषय जल जीवन हरियाली पर आधारित है. बिहार स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने किया.

कार्यक्रम में बिहार से सभी केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह आरसीपी सिंह, भूपेंद्र यादव व कई सांसद, राजीव प्रताप रूड़ी, रामकृपाल यादव और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शिरकत की. सांस्कृतिक संध्या में गायक व सांसद मनोज तिवारी ने संगीतमयी प्रस्तुति से लोगों का उत्साहवर्धन किया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार दिवस की बिहार वासियों को बधाई दी. देशवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोगों के हित में काम कर रही है और बिहार में भी केंद्र सरकार ने बहुत सारी परियोजना चलाई हैं. जिसका लोग लाभ भी उठा रहे हैं. स्वस्थ शिक्षा चिकित्सा व्यवस्था भी हमारी सरकार में अच्छी हुई है.


बिहार उत्सव में बिहार के हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पादों के 59 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं. जिसमें बिहार के हैंडलूम उत्पाद के 21 स्टाल, मधुबनी पेंटिंग्स के नौ, लेदर क्राफ्ट के तीन, आल सुजनी क्राफ्ट के दो, लाह शिल्प के दो, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मखाना और बंबू क्राफ्ट आदि के स्टाल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details