पटनाःबिहार के 6 जेल अधीक्षक और 5 चिकित्सक पदाधिकारियों का तबादला ( Many Jail Superintendent Transferred In Bihar) किया गया है. बिहार सरकार के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय की ओर से तबादला किया गया है. गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई. तबादले किये गये पदाधिकारियों के अविलंब नये पदस्थापन वाले जेलों में योगदान देने का आदेश दिया गया है. प्रशासनिक दृष्टिकोण के आधार पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
पढ़ें-बिहार में तबादलों पर सियासत, विपक्ष ने लगाया आरोप- 'राज्य में चल रहा है ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग'
इन जेल अधीक्षकों का किया गया तबादलाः गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मंडल कारा आरा में पदस्थापित जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर ट्रांसफर किया गया है. मंडल कारा गोपालगंज के अधीक्षक अमित कुमार को मंडल कारा सहरसा ट्रांसफर किया गया है. संदीप कुमार मंडल को दरभंगा मंडल कारा से आरा मंडल कारा ट्रांसफर किया गया है. मंडल कारा समस्तीपुर के अधीक्षक ज्ञानिता गौरव को उप निदेशक बिहार सुधारत्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर ट्रांसफर किया गया है. मंडल कारा किशनगंज के अधीक्षक निरंजन कुमार को वीरपुर ट्रांसफर किया गया है और रमेश प्रसाद जो कि निलंबित थे, उन्हें निलंबन मुक्त कर उपकारा दाउदनगर का अधीक्षक बनाया गया है.
चिकित्सा पदाधिकारियों का किया गया ट्रांसफरः फुलवारीशरीफ के चिकित्सक पदाधिकारी राजाराम प्रसाद को उप निदेशक कारा चिकित्सक सेवा कार्य सुधार सेवा में पदस्थापित किया गया है. पटना में पदस्थापित कारा चिकित्सक सेवा के उप निर्देशक प्रशांत सिन्हा को उपकार बाढ़ में पदस्थापित किया गया है. किशनगंज उप कारा में में चिकित्सक पदाधिकारी के रूप में तैनात उमाशंकर को केंद्रीय कारा गया भेजा गया है. अजय कुमार मंडल का समस्तीपुर से गया भेजा गया है. अखिलेश कुमार जो कि दरभंगा में पदस्थापित हैं, उन्हें मंडल कारा खगड़िया का चिकित्सक पदाधिकारी बनाया गया है.
पढ़ें-तबादले पर BJP-JDU में तकरार? : RJD बोली- बिहार में फल-फूल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग