बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भोजपुर के एसपी बने संजय सिंह, विनय तिवारी को मिली मद्यनिषेध एसपी की जिम्मेदारी

बिहार सरकार के गृह विभाग ने 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, इनमें 2012 के 2 अधिकारी संजय सिंह और विनय तिवारी शामिल हैं. इसके अलावा 2010 बैच की आईपीसी अधिकारी धुरत सायली सावलाराम शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Police HQ
Police HQ

By

Published : May 16, 2022, 9:08 PM IST

पटनाः बिहार सरकार ने राज्य के 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (Many IPS Officers Transfered In Bihar) कर दिया है. इसके तहत भोजपुर में एसपी के रूप में संजय कुमार सिंह (IPS Sanjay Kumar Singh) को तैनात किया गया है. भोजपुर एसपी के अलावा संजय सिंह को समादेष्टा अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह लंबे समय से मद्य निषेद्य प्रभाग में अपराध और अनुसंधान विभाग में तैनात थे. वहीं 2012 बैच के आईपीएस भोजपुर के एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) को पुलिस अधीक्षक, मद्यनिषेध अपराध अनुसंधान विभाग पटना ने पदस्थापित किया गया है.

पढ़ें- ट्रांसफर के बाद भी पुलिस अफसर के अपने पुराने बॉडीगार्ड रखने पर मुख्यालय नाराज

गृह विभाग ने जारी की अधिसूचनाः वहीं, 2010 बैच की आईपीसी अधिकारी धुरत सायली सावलाराम (IPC officer Dhurat Sayli Savlaram) को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-05 पटना में कमांडेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी. नवादा एसपी के पद से ट्रांसफर होने के बाद इन दिनों वेटिंग फॉर पोस्टिंग में मुख्यालय में थी. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जल्द सभी पदाधिकारी नये जगहों पर योगदान देंगे.

पढ़ें-बिहार में अब नई नीति के तहत होंगे पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, सरकार ने दी मंजूरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details