बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी - etv bharat

बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. राज्य के मौजूदा विकास आयुक्त आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव (Bihar new CS Amir Subhani) होंगे. वहीं, कुमार रवि को पटना कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है. पढ़ें पूरी लिस्ट..

बिहार में आईएएस अफसरों का तबादला
बिहार में आईएएस अफसरों का तबादला

By

Published : Dec 30, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 9:18 PM IST

पटना:नए साल से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला (Many IAS officers transfer in Bihar) किया गया है. गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के मौजूदा विकास आयुक्त आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 1987 बैच के अधिकारी हैं और अभी विकास आयुक्त के पद पर कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान विभाग पटना और निगरानी विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार है.

ये भी पढ़ें-बिहार के मुख्य सचिव बने आमिर सुबहानी, कुमार रवि को मिली पटना कमिश्नर की जिम्मेदारी

सामान प्रशासन विभाग की ओर से नए मुख्य सचिव बनने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं अतुल प्रसाद (भारतीय प्रशासनिक सेवा 1987 बैच के अधिकारी को) अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग पटना को अगले आदेश तक के लिए बिहार का नया विकास आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा चैतन्य प्रसाद अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को अगले आदेश तक निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ ही मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी और महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. संदीप पौण्डरीक प्रधान सचिव योजना एवं विकास विभाग को प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही योजना एवं विकास विभाग परियोजना निदेशक बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसायटी और प्रधान सचिव बिहार राज योजना परिषद का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


संजय कुमार अग्रवाल को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है पटना आयुक्त के पद से मुक्त कर दिया गया है लेकिन इनके पास सचिव परिवहन विभाग, जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. कुमार रवि को भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम और विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ अगले आदेश तक आयुक्त पटना प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

दया निधान पांडे को सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. संदीप कुमार आर पूडलकलकट्टी को सचिव श्रम संसाधन विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है इसके साथ बिहार राज्य पथ विकास निगम और प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. धर्मेंद्र सिंह को सचिव वित्त विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. अभिषेक सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके साथ प्रबंध निदेशक बिहार राज्य आवास बोर्ड का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के 'नवरत्न'! जिन्हें लेकर बिहार में आया राजनीतिक बवंडर

आनंद किशोर को प्रबंध निदेशक बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड और प्रबंध निदेशक बिहार राज्य आवास बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. गोरखनाथ को हस्तांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. अनिमेष कुमार पाराशर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है.

राजीव रोशन को हस्तांतरित करते हुए डीएम दरभंगा के पद पर पदस्थापित किया गया है. इनके पास बंदोबस्त पदाधिकारी दरभंगा का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. महेंद्र कुमार डीएम सुपौल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव सामान्य प्रशासन विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. त्यागराजन एसएम डीएम दरभंगा को गया का जिला दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है गया का बंदोबस्त पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. मिथिलेश मिश्र महा निरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं गृह विभाग को हस्तांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव वित्त विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी कानून पर CJI ने जदयू की बढ़ाई मुश्किलें, सफाई दे रहे नेता

कौशल कुमार को सुपौल का डीएम बनाया गया है. योगेंद्र सिंह को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है. आनंद शर्मा को सहरसा का डीएम बनाया गया है. शशांक शुभंकर नालंदा का डीएम बनाया गया है. मनीष कुमार मीणा महा निरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं गृह विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. सावन कुमार को संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. इनके पास मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका मिशन निदेशक जल जीवन हरियाली मिशन निदेशक कृषि बिहार का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

रवि प्रकाश को निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. मुकुल कुमार गुप्ता को प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है, इनके पास प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड पटना का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. अंशुल कुमार संयुक्त सचिव खान एवं भूतत्व विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. वैभव चौधरी संयुक्त सचिव सहकारिता विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. विजय प्रकाश मीणा को निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्रम संसाधन विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 30, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details