बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 27 निष्कासित, 12 मुन्नाभाई गिरफ्तार - expelled

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. कड़ाई से सभी परीक्षार्थीयों की जांच की जा रही है. इसी कारण तीसरे दिन कई परीक्षार्थी निष्कासित किए गए.

परीक्षार्थी की जांच करते आनंद किशोर

By

Published : Feb 24, 2019, 10:45 AM IST

पटना: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में 27 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. साथ ही 12 लोगों को किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया.

लाखों की संख्या में शामिल हुए परिक्षार्थी
तीसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा का हुई जिसमें राज्य में कुल 84 लाख 2 हजार 888 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. दूसरी पाली में कुल 81 लाख 7 हजार 721 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सोमवार को मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन गणित की परीक्षा होगी.

पकड़ें गए कई मुन्नाभाई
वहीं गया में पांच, नवादा में दो, मुंगेर में एक, बेगूसराय में एक, सहरसा में तीन लोगों को दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. कुल मिलाकर 12 मुन्नाभाई पकड़े गये.

कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए जिलावार सूची

  • कैमूर -2
  • गया - 2
  • नवादा - 2
  • अरवल - 2
  • वैशाली -1
  • सारण -1
  • सिवान -1
  • दरभंगा -1
  • मधुबनी -3
  • मधेपुरा - 4
  • भागलपुर -1
  • बांका -1
  • मुंगेर -1
  • खगड़िया -1
  • लखीसराय- 2

ABOUT THE AUTHOR

...view details