पटना: बिहार में नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) के लाख प्रयासों के बाद भी शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) नहीं हो पा रही है. भले ही पुलिस लाख कार्रवाई कर रही हो, लेकिन शराब माफिया सक्रिय हैं. यहां एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला (Dead due to poisonous liquor in Bihar) सामने आया है. बिहार के तीन जिले मधेपुरा, औरंगाबाद और गया में पिछले तीन दिनों में अब तक आठ लोगों की जहरीली शराब से मौत की खबर है. एक तरफ परिजन जहां शराब पीने से मौत की बात कबूल रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस जांच की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें:मधेपुरा में जीजा-साले की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका
मधेपुरा में जहरीली शराब से जीजा-साले की मौत: मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई में जहरीली शराब पीने (Dead due to poisonous liquor in Madhepura) से एक परिवार में साला-बहनोई की मौत हो गई. घटना रविवार की है. बताया जाता है कि रविवार की रात सुबोध झा के घर में हुई पार्टी में सरहसा निवासी दामाद आलोक झा ने साला के साथ जहरीली शराब पी थी. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, शराब पीने के बाद बीमार सुबोध झा के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ गोलू की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हुई. वहीं एक की स्थिति नाजुक है.
औरंगाबाद में 3 की संदिग्ध मौत:बिहार के औरंगाबाद में कथित जहरीली शराब से तीन लोगों की हुई मौत के मामले (Dead due to poisonous liquor in Aurangabad) में एक सब इंस्पेक्टर और स्थानीय चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव में एक व्यक्ति संजय दास की मौत रविवार की सुबह हो गई थी. संजय के परिवार वालों का कहना है कि उसने शनिवार की रात शराब पी थी और रविवार सुबह उसे मरा हुआ पाया गया. इसी गांव में दो दिन पहले एक स्थानीय व्यक्ति कृष्णा राम की भी संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी, हालांकि कृष्णा राम की मौत के बारे में उसके घर वालों ने कोई शिकायत कहीं नहीं की थी. दूसरी घटना भी जिले के मदनपुर थाने के सिंदुवार गांव की है, जहां पिंटू शर्मा नाम के व्यक्ति ने शनिवार की रात शराब पी थी और रविवार की सुबह अपने घर में मृत पाया गया.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद जहरीली शराब कांड मामले में सब इंस्पेक्टर निलंबित, तीन गिरफ्तार
गया में जहरीली शराब से 3 की मौत : बिहार के गया में आमस के पथरा गांव में तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत (Dead due to poisonous liquor in Gaya) हुई है. आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, परिवार का कहना है कि सभी ने सोमवार शाम शराब पी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. सोमवार रात दो लोगों की मौत हो गई. कुछ लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, और कुछ लोगों को आमस के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं.