पटना:बिहार के पटना जिले में होने वाले पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर पटना पुलिस (Patna Police) ने पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में सैकड़ों वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पिछले महीने की गई. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव से पूर्व ही 7000 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. पिछले माह 250 वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- मुर्गा-भात की दावत रख बुरे फंसे मुखिया प्रत्याशी, ऐन मौके पर पहुंच गई पुलिस
दरअसल, पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इसकी तैयारी पटना पुलिस ने शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व वांछित अपराधी वोटरों को डराने धमकाने का काम न करें, इसको लेकर पटना पुलिस ने पिछले माह तक धारा 302 और 307 के तहत 250 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.