पटनाःराजधानी पटना के बाकरगंज सर्राफा मंडी के एसएस ज्वेलर्स शॉप में लूट (Loot In Bakarganj Patna) मामले का पटना पुलिस ने 72 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है. मामले में कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 4 को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 7 किलो स्वर्ण आभूषण और 4 लाख 32 हजार 900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई, जमीन विवाद में हुआ था मर्डर
इस दौरान पुलिस ने 5 बाइक, 2 लग्जरी गाड़ी, 2 देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 13 जिंदा कारतूस के साथ-साथ लूटे गए चार मोबाइल फोन जब्त किए गए. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया.
लूट के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़ा साधु यादव नाम के अपराधी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने केस को सुलझा लिया. साधु यादव की निशानदेही पर अन्य चार अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में पटना के सिरपतपुर निवासी आकाश ओझा उर्फ सन्नी कुमार, पटना जन्नपुरा के सोनू कुमार, जहानाबाद के राजेश राम और रीजू केवट उर्फ सोनू शामिल है.
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि एसएस ज्वेलर्स लूटकांड की घटना को अंजाम देने के लिए 9 जनवरी से ही रेकी की जा रही थी. रेकी के दौरान अपराधी यह आश्वस्त होना चाहते थे कि आखिरकार कब दुकान में भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषणों की मौजूदगी रहती है. लूटकांड में एसएस ज्वेलर्स के पुराने ग्राहक जहानाबाद निवासी राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के ऑनर का बेटे नितेश लाइनर और साजिशकर्ता था.
एसएसपी ने बताया कि नितेश कुमार जहानाबाद जिले के हॉस्पिटल रोड, नया टोला थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जहानाबाद में राजलक्ष्मी नाम से इनका ज्वेलरी शॉप है. उसी ने इन सभी अपराधियों को एसएस ज्वेलर्स में करोड़ों रुपये की ज्वेलरी होने की बातें बताई थी. उसकी निशानदेही पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी एसएस ज्वेलर्स की रेकी करने पहुंचे थे.