नई दिल्ली/पटना:राजद का प्रतिनिधिमंडल लेकर राजद सांसद मनोज झा(Manoj jha) चुनाव आयोग गए थे. वहां से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि राजद की मांग पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने दिलीप झा (SDPO Dilip Jha) को हटा दिया है. उन्हें कुशेश्वरस्थान में चुनाव कार्य से हटा दिया गया है. एसडीपीओ दिलीप झा जदयू की मदद कर रहे थे. वह चुनाव प्रभावित कर रहे थे, इसकी शिकायत आरजेडी (RJD) ने की थी.
यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव से पहले SDPO दिलीप कुमार झा हटाए गए, तेजस्वी ने की थी EC से शिकायत
मनोज झा ने कहा कि हम लोगों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी. दस्तावेज हम लोग के पास हैं, जो हम लोगों ने पेश किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना में प्रेस वार्ता करके खुलकर पूरी बात कही थी.
"दिलीप झा को 25 बूथ का इंचार्ज बनाया गया था. हम लोगों की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने जांच की और दिलीप झा से सभी 25 बूथ के चार्ज वापस ले लिए गए हैं. इससे संदेश जाएगा कि फ्री एंड फेयर इलेक्शन होगा. दिलीप झा के रहते फ्री एवं फेयर इलेक्शन नहीं हो पाता. चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हैं. दिलीप झा को सिर्फ चुनाव के लिए लाया गया था. चुनाव आयोग के निर्णय से हम लोग बहुत खुश हैं."- मनोज झा,राजद सांसद
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..
बता दें कि बिहार में तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान में विधानसभा उपचुनाव होना है. 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 2 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. दोनों सीटों पर राजद लड़ रही है. राजद ने आरोप लगाया था कि बिहार उपचुनाव में पुलिस, जदयू के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है. चुनाव से ठीक 1 महीना पहले पुलिस कर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी CBI हैं या ISI', 'CM नीतीश की खुफिया जानकारी' वाले बयान पर BJP ने पूछा सवाल
बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के खिलाफ मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप आरजेडी ने लगाया था. इसे लेकर चुनाव आयोग ने बिहार के दरभंगा प्रशासन से जवाब भी मांगा था. लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन ने दिलीप झा को 25 बूथ की जिम्मेदारी दे दी. पटना में नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कर नीतीश कुमार कौन सा खेल खेलना चाहते हैं. वहीं राजद के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने दिलीप झा को हटा दिया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार ने कुशेश्वरस्थान के विभिन्न बूथों पर प्रतिनियुक्त किए गए दिलीप कुमार झा पुलिस उपाधीक्षक दरभंगा को रिप्लेस कर दिया है और उनकी जगह अमित कुमार डीएसपी मुख्यालय की पोस्टिंग की है.