नई दिल्ली/पटना: आईआरसीटीसी रेलवे टेंडर घोटाले मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने 23 जुलाई तक के लिए इस मामले की सुनवाई टाल दी है. तेजस्वी यादव भी ईडी की ओर से दायर किए गए मामले में कोर्ट में पेश हुए. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सुनवाई के बाद कहा यह न्यायिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है. हमें विश्वास है, सत्य की जीत होगी.
कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
इससे पहले सोमवार ही दिल्ली रवाना हो गए थे. रोज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट रूम 502 में जस्टिस अरुण भारद्वाज की बेंच ने मामले की सुनवाई की. इस दौरान राजद के राज्यसभा सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता भी कोर्ट में पेश हुई. दोनों पक्षों के वकील ने अपना पक्ष रखा.उस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया. अब 23 जुलाई तक के लिए इस मामले की सुनवाई टाल दी गई है. पूरे मामले में मनी लाउंड्रिंग के मसले की ईडी जांच कर रही है. उसने 27 जुलाई 2017 को अलग से मुकदमा किया था.