पटना: आरजेडी नेता मनोज झा ने काउंटिंग शुरू होते ही एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि एनडीए को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. उनका पटाखा धरा रह जाएगा, देखते रहिए.
NDA का पटाखा धरा का धरा रह जाएगा, देखते रहिए- मनोज झा - कैसे होती है वोटों की गिनती?
आरजेडी नेता मनोज झा ने मतगणना के साथ ही एनडीए पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं उनका पटाखा धरा ही रह जाएगा
40 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बीच आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एनडीए पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जीत तो महागठबंधन की ही होगी.
'महागठबंधन की जीत पक्की'
इसके पहले ही एग्जिट पोल को लेकर भी काफी विवाद हुआ है. विपक्ष ने लगातार ईवीएम पर सवाल उठाए. आरजेडी नेताओं ने तब भी पोल्स को नकार दिया था. पार्टी और महागठबंधन ने एनडीए की हार और अपनी जीत का दावा किया.