बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP के मंत्री ने मांझी को दी नसीहत...तो 'हम' ने दे दी समर्थन वापसी की धमकी - etv bihar news

जीतन राम मांझी के बयान पर नीरज बबलू ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी उससे 'हम' में भूचाल आ गया. प्रवक्ता दानिश रिजवान तो यहां तक कह दिए कि चार विधायक को हटा लें तो राजग को औकात मालूम पड़ जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Manjhi threatening
Manjhi threatening

By

Published : Dec 27, 2021, 7:03 PM IST

पटना:बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Niraj Bablu On Manjhi) को राजनीति से सन्यास लेकर 'राम नाम' जपने की सलाह क्या दी, हिंदस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने सरकार से समर्थन वापस लेने तक की धमकी दे डाली.

ये भी पढ़ें- मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा, घर बुलाकर बेइज्जती करने का लगाया आरोप

दरअसल, बीजेपी के नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू से जब पत्रकारों ने मांझी के ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान (Manjhi Controversial Statement on Brahmins) को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि मांझी वरिष्ठ नेता हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठाया. इतने सम्मानित जगह तक वे पहुंचे. ऐसी स्थिति में इस तरह का बयान देना कहीं से उचित नहीं है.

"मुझे लगता है कि उनपर उम्र का असर हो गया है. इस वजह से वे ऐसे बयान दे रहे हैं. उनका बेटा मंत्री है, इसलिए अपने बेटे के भविष्य के लिए उन्हें घर बैठ जाना चाहिए. राजनीति छोड़कर राम-राम जपना चाहिए." - नीरज कुमार बबलू, बिहार के वन पर्यावरण मंत्री व बीजेपी नेता

मंत्री के इस बयान पर 'हम' ने पलटवार करने में देरी नहीं की. 'हम' के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि नीरज बबलू कौन होते हैं मांझी जी को सलाह देने वाले?

उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के चार विधायक को हटा लें तो राजग को औकात मालूम पड़ जाएगा. जो अभी मंत्री बने बैठे हैं सब सड़क पर राम नाम जपने लगेंगे. रिजवान ने कहा कि नीरज बबलू को कुछ बोलने से पहले उम्र का ख्याल रखना चहिए कि वह किसके बारे में क्या बोल रहे हैं?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details