पटना: नशा मुक्ति के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला बनाने के दावे पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप लगाया है. मांझी ने कहा कि मानव श्रृंखला के नाम पर नीतीश कुमार सरकारी धन और मिशनरी का पूरा दुरुपयोग करते हैं.
मांझी ने कसा तंज
पिछले सारे मानव श्रृंखला के विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के दावे पर मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने ही मुंह मियां मिट्ठू बनते हैं. सॉरे रिकार्ड तोड़ने के मामले पर अगर विश्व के आगे भी कोई पैमाना है तो भी वो भी नीतीश कुमार उड़ा देंगे. शराबबंदी की मानव-श्रृंखला का आज हश्र क्या है वह सभी को पता है.
शराबबंदी कानून पर सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े किए. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि आपने जो शराब बंदी लागू की थी क्या वह अभी लागू है. हर थाने में अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल, शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं. यहां तक की अब तो थाने में ही शराब बिकती है. इससे साफ पता चलता है कि शराबबंदी कानून फेल है. इसकी आड़ में गरीब लोगों को फंसाया जा रहा है.
जीतन राम मांझी, अध्यक्ष, HAM 'शराब अब और महंगी और विषैली बिक रही है'
मांझी ने दावा किया कि शराबबंदी कानून से पहले बिहार में जितनी शराब बिकती थी उससे आज के दिन में 5 गुना अधिक शराब बिक रही है. शराबबंदी से तो व्यापारियों को ही फायदा पहुंचा है. शराब अब और महंगी और विषैली बिक रही है. लोग मर रहे हैं, और सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं हैं.
सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप
हम अध्यक्ष ने कहा कि इस बार भी जो जल जीवन हरियाली पर मानव श्रृंखला बनने वाली है, उसमें भी नीतीश कुमार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करेंगे. जितनी भी आशा कार्यकर्ता,स्कूल टीचर सभी एक दिन का काम छोड़ कर सबको लाइन में खड़ा कर देंगे. यह सिर्फ दिखावा है इससे कुछ फायदा होने वाला नहीं है. मानव श्रंखला के नाम पर सरकार सिर्फ अपना चेहरा चमकाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करेगी.
जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला पर विपक्ष का सवाल
बता दें कि मुख्यमंत्री ने शराबबंदी, दहेज प्रथा के बाद अब पर्यावरण जागरूकता के लिए एक बार फिर से जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला बनाने की अपील की थी, जो सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगा. लेकिन अब विपक्ष इस मानव श्रृंखला पर सवाल खड़े कर रहा है.