बिहार

bihar

ETV Bharat / city

महाधरना में शामिल हुए जीतन राम मांझी, बोले- कन्फ्यूजन के कारण अलग होने की कही थी बात

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कन्फ्यूजन के कारण उन्होंने धरना से अलग होने की बात कही थी. मांझी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. इस बार वह को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने के लिए महागठबंधन के तमाम दलों को अल्टीमेटम दे रहे हैं

जीतन राम मांझी, अध्यक्ष, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

By

Published : Nov 13, 2019, 4:29 PM IST

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया. पहले मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में महागठबंधन की ओर से राज्य भर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया था. लेकिन, बुधवार जब वे धरना प्रदर्शन में शामिल होने गांधी मैदान पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वह कंफ्यूज हो गए थे.

को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने को मांझी का अल्टीमेटम
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्फ्यूजन के कारण उन्होंने धरना से अलग होने की बात कही थी. मांझी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. इस बार वह को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने के लिए महागठबंधन के तमाम दलों को अल्टीमेटम दे रहे हैं. महागठबंधन को उन्होंने दिसंबर तक कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने का अल्टीमेटम दे दिया है. हम प्रमुख ने कहा कि एनडीए के घटक दल जेडीयू ने भी कॉर्डिनेशन कमिटी की मांग रखी है. किसी भी गठबंधन के अंदर को-आर्डिनेशन कमेटी बनाना काफी महत्वपूर्ण होता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कुशवाहा की अगुवाई में महागठबंधन का महाधरना
बता दें कि बुधवार रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में महागठबंधन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. राजधानी पटना के गांधी मैदान में सभी दलों के नेता भी इसमें शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details