पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) की रफ्तार में कमी आ गई थी और आंकड़ा 10 से नीचे पहुंच गया था. अचानक से आंकड़ों में जबरदस्त उछाल आया है और राज्य के अंदर सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हो चुके हैं. बिहार सरकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Corona new variant Omicron) लेकर चिंतित है. दरअसल, 8 राज्यों में ओमिक्रोन पांव पसार चुका है और बिहार में भी संक्रमण में तेजी आने से सरकार चिंतित है. हालांकि, अब तक नए वैरिएंट का एक भी मामला बिहार में नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें-सावधान! बिहार में कोरोना विस्फोट से बढ़ा 'ओमीक्रोन' का खतरा, जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पूरी दुनिया में नया वैरिएंट ओमिक्रोन आया है. उसके कारण मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. अपने देश में भी नए वैरिएंट का प्रभाव बढ़ा है. अभी 500 से अधिक मरीज कई राज्यों में हो गए हैं. बिहार में अभी तो कोई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है, लेकिन पॉजिटिव केस कब कहां से आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. जब कई राज्यों में ये फैल चुका है तो बिहार में भी खतरा तो बना ही हुआ है. इसे लेकर हम सभी लगातार सजग हैं.
कोरोना के किसी भी वैरिएंट और कोरोना के प्रभाव के कारण जो स्वास्थ्य सुविधा चाहिए, उसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. तीसरी लहर को लेकर हम तैयारियों में जुटे हैं. अभी तक नए वैरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी हम सावधान हैं और आम लोगों को भी सावधानी बरतने की नसीहत दे रहे हैं.