पटना:बिहार में 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जा चुकी है. बच्चों को वैक्सीनेट करने के लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है. इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron New Variant of Corona) को लेकर सरकार चिंतित है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि नए वेरिएंट को लेकर हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अबतक बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं (No Case of Omicron in Bihar) मिला है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में बाहर से आए यात्रियों को लेकर सतर्क रहने के दिए हैं निर्देश'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि 125 अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि मंगोलिया से आए विदेशी नागरिक में कोरोना की पुष्टि हुई है. उसके सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. विदेश से जो लोग आ रहे हैं, उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पॉजिटिव पाए जाने पर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा जा रहा है. विदेश से आने वाले तमाम लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है.
गोपालगंज मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बहुत बार शुरुआती दौर में जांच के लक्षण नहीं आते हैं, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद लक्षण दिखने लगते हैं. जांच में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.