पटना:बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि गंभीर रोगों से पीड़ित गरीब मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर राज्य सरकार मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. इस कोष से 14 असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए राशि दी जाती है. यह प्रदेश के अलावा प्रदेश के बाहर जाकर इलाज कराने के लिए भी लागू होती है. इस योजना के तहत ₹20000 से ₹500000 तक की सहायता राशि दी जाती है. इस साल अप्रैल से लेकर सितंबर माह तक 7342 मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.
इसे भी पढ़ें : बैठक के बाद बोले मंगल पांडे- टीकाकरण अभियान को और गति देने के लिए चलेगा 'हर घर दस्तक' अभियान
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 में 11180 मरीज लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष कमेटी की अनुशंसा पर सूची में शामिल 14 बीमारियों के अलावा भी अन्य दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए सरकार की तरफ से ₹100000 की सहायता राशि देने का प्रावधान है. सरकार ढाई लाख रुपये से कम आय तथा प्रदेश के सरकारी और सीजीएचएस से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज कराने वाले रोगी को ही यह सहायता राशि देती है.