बिहार

bihar

ETV Bharat / city

डबल इंजन सरकार में बिहार वासियों को मिली 29 हजार करोड़ की मदद : मंगल पांडे - patna latest news

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि एनडीए की सरकार में कोई गरीब भूखा नहीं सो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो भी मजदूर दूसरे राज्यों से बिहार लौटे हैं, उन्हें बिहार में रोजगार दिया जाएगा.

Mangal Pandey
Mangal Pandey

By

Published : Jul 13, 2020, 8:57 PM IST

पटना:कोरोना संकट को देखते हुए बिहार के कई जिलों में लॉकडाउन है. राजधानी पटना में भी लॉकडाउन लागू है. बीजेपी नेता वर्चुअल रैली के जरिए लोगों से जुड़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वर्चुअल रैली कर छातापुर विधानसभा की जनता को संबोधित किया.

'मजदूरों के पलायन पर लगी रोक'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के बदौलत कोरोना संकट काल में बिहार के लोगों को 29000 करोड़ की मदद मिली है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में कोई गरीब भूखा नहीं सो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो भी मजदूर दूसरे राज्यों से बिहार लौटे है, उन्हें बिहार में रोजगार दिया जाएगा. प्रवासी मजदूरों को किसी हाल में बिहार से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में मजदूरों के पलायन पर रोक लगी है.

वर्चुअल रैली को मंगल पांडे ने किया संबोधित

बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर राज्य की तमाम राजनीतिक पाटियां की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं कुछ पार्टियों की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. लेकिन बीजेपी की ओर से चुनाव को लेकर लगातार वर्चुअल रैली की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details