पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लालू यादव के ऊपर लीखी गई पर किताब पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि ये किताब लालू चालिसा का दूसरा भाग है. उन्होंने कहा कि राजनितीक सफर में सच्चाई लिखी होनी चाहिए महिमा मंडन नहीं होनी चाहिए.
किताब में नहीं है सच्चाई
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा यदि उस किताब में लिखा हो कि चारा घोटाले में खजाने के पैसे को वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने कैसे लूटा और लूटवाया.यदि लिखी हो कि किस प्रकार से बिहार में जब अपहरण होता था, तो अपराधी कैसे मुख्यमंत्री अवास में आकर बोली लगवाते थे. यदि उस किताब में लिखा हो कि किस प्रकार से अपराधियों के द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाता था. यदि उस किताब में लिखा हो कि किस प्रकार से मोस्ट वांटेड अपराधियों को राष्ट्रिय जनता दल के द्वारा टिकट दिया करते थे था और आज भी मिलता है. ऐसे सारे सच्चाई उसमें लिखा हो तो वो किताब सही है अन्यथा महिमा मंडन के लिए अगर ये किताब लिखी है तो इससे पहले भी लालू चालिसा लिखा जा चुका है.
मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री आरोपी की पत्नी को टिकट देना दुखद
इसके साथ ही मंगल पांडे ने नवादा लोकसभा क्षेत्र से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी के लिए चुनाव प्रचार में पहुंची राबड़ी देवी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जिसका पति बलात्कार का आरोपी हो और राजद उसकी पत्नी को टिकट देकर चुनाव प्रचार कर रही हो इससे दुखद बात और क्या हो सकती है