पटनाः बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ के बाद शुक्रवार को बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) गांधी मैदान थाना पहुंचे थे. थाना में वरीय अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों पर क्राइम कंट्रोल के अलाव थाने के प्रबंधकीय कार्य में व्यवस्था का मामला सामने आया. इसके अगले ही दिन शनिवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पटना जिले के सभी 71 थानों में थानाध्यक्ष के अलावा थाना मैनेजरों की तैनाती (Police Station Managers Posting In Thana) कर दी गयी. इसके लिए पटना एसएसपी की ओर से सूची भी जारी कर दी गयी.
पटना जिले में 71 थाना मैनेजर तैनातः सभी 71 थानों में सिपाहियों को थाना मैनेजर के तौर पर तैनात किया गया है. पटना एसएसपी की ओर से जारी थाना मैनेजर की सूची में शामिल सभी सिपाहियों को निर्धारित थानों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillo) की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि यदि पटना जिले के थाना अध्यक्ष अपने किसी भी थाने में पदस्थापित किए गए थाना मैनेजर से संतुष्ट नहीं होंगे, तो वह अपने थाना के किसी अन्य सिपाही का नाम थाना मैनेजर के रूप में चयनित कर 30 अप्रैल तक अपना प्रतिवेदन कार्यालय में भेज सकते हैं.