पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स ने खुद को गोली से (man shot himself in Patna) उड़ा लिया. उसने देसी कट्टे से अपने सिर में गोली मार ली. इससे उसकी तत्काल मौत हो गई. घटना पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के कौरी गांव की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान कौरी गांव निवासी परमानन्द शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र धनन्जय शर्मा के रूप में किया गया है. पुलिस को मौके से देसी कट्टा और खोखा मिला है.
ये भी पढ़ेंः पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से आहत पति, खुदकुशी का वीडियो बनाकर दी जान
क्या है मामलाः आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार को परमानन्द शर्मा के घर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग उनके घर पहुंचे तो वहां खून से लथपथ परमानन्द शर्मा का 45 वर्षीय पुत्र धनन्जय शर्मा का शव जमीन पर पड़ा था. घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी. ग्रामीणों की भीड़ उनके घर की ओर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना खिरिमोड़ थाने को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया. वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने बताया की मृतक ने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की है.
परिजनों ने नहीं दिया है लिखित आवेदनः इस सम्बंध में खिरिमोड़ थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के कौरी गांव में एक व्यक्ति ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया में यह घटना आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि, इस मामले को लेकर परिवार के लोगों ने अभी तक कुछ बताया नहीं है. लिखित आवेदन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
''कौरी गांव से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया में यह घटना आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि, इस मामले को लेकर परिवार के लोगों ने अभी तक कुछ बताया नहीं है. लिखित आवेदन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी''-रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, खिरिमोड़