पटना:बिहार (Bihar) में अपराधियों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. सूबे में रोजाना आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पटना (Patna) जिले के धनरुआ थाना अंतर्गत जौदीचक गांव में शनिवार शाम को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गयी. मृतक एक दिन पहले ही छूटकर आया था. उसका नाम धर्मवीर पासवान बताया जाता है.
ये भी पढ़ें: देर रात में पटना पहुंचने वाले यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी, परिवहन निगम चलाएगा सिटी बस
स्थानीय लोगों के मुताबिक धर्मवीर शनिवार की शाम वीर पथ पर कुछ खरीदने गया था. जब वह घर की ओर लौटने लगा तो रास्ते में पड़ोसी नीतीश पासवान ने उसके सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नीतीश पासवान वहां से फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि धर्मवीर पासवान पर आर्म्स एक्ट के तहत चल रहे एक मुकदमे में बेल टूट गया था. इसके बाद उसे करीब एक माह पूर्व जेल भेज दिया गया था. शुक्रवार को ही वह जेल से छूटकर आया था. इस हत्या के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव कायम है. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है.